हल्द्वानी- वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. असीम चावला अब कल्याण अस्पताल में देंगे सेवाएं, इन रोगियों को मिलेगा बेहतर उपचार

हल्द्वानी- मुखानी चौराहे पर स्थित कल्याण हॉस्पिटल सभी सुविधाओं से लैस है। मरीजों का खास ध्यान रखने के लिए यहां विशेष चिकित्सकों की टीम कल्याण हॉस्पिटल में मौजूद है। अस्पताल के डायरेक्टर डा. मोहित कपिल ने बताया कि कल्याण अस्पताल ऑर्थोपेडिक एवं ट्रामा सेंटर है।जहां मरीजों को कई तरह की सुवधिायें दी जाती है। उन्होंने
 | 
हल्द्वानी- वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. असीम चावला अब कल्याण अस्पताल में देंगे सेवाएं, इन रोगियों को मिलेगा बेहतर उपचार

हल्द्वानी- मुखानी चौराहे पर स्थित कल्याण हॉस्पिटल सभी सुविधाओं से लैस है। मरीजों का खास ध्यान रखने के लिए यहां विशेष चिकित्सकों की टीम कल्याण हॉस्पिटल में मौजूद है। अस्पताल के डायरेक्टर डा. मोहित कपिल ने बताया कि कल्याण अस्पताल ऑर्थोपेडिक एवं ट्रामा सेंटर है।जहां मरीजों को कई तरह की सुवधिायें दी जाती है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दूरबीन विधि द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जाता है।

हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार की खोली पोल, कहा हम सत्ता में आये तो करेंगे ये काम

अब अस्पताल में डॉ. असीम चावला एबीबीएस 1988, एमडी 1993 अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. चावला को स्वास्थ्य विभाग में 32 साल का अनुभव है। डॉ. चावला ब्लड प्रेशर, डाइबिटीज, पेट में पानी, छाती में पानी, पीलिया, सूगर, टीबी, थायराइड, लीवर संबंधी समस्यायें, पेट-पैर व चेहरे की सूजन, पूरे शरीर में सूजन, खून की कमी व कमजोरी, बार-बार पेशाब का आना, बार-बार भूख व प्यास लगना, शरीर में पानी की कमी, चक्कर आना, घाव का ना भरना, अत्यधिक इन्फेक्शन होना, आंखों की रोशनी कम होना, वजन में अचानक कमी होना, कमजोरी व थकान होना, सेक्स में कमी आना, जहर का सेवन कर लेना, सर्दी जुखाम, बुखार, डेंगू, चिकनगुनियां, स्वाश व दमा की शिकायत, निमोनियां टाइफाइड, काला पीलिया आदि अन्य सभी प्रकार के रोगों के सफल उपचार अनुभवी एवं वरिष्ठतम फिजिशियन द्वारा कल्याण हॉस्पिटल में किया जाता है।