हल्द्वानी-रुद्रपुर के इस मौहल्ले से होता था बनभूलपुरा में नशे का कारोबार, सैकड़ों नशीले टेबलेट्स के साथ एक गिरफ्तार

हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस अपनी कार्य शैली से लगातार चर्चाओं में है। देर सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने के बाद आज फिर एक नशे के सौदागार को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया। एसओ सुशील कुमार की नेतृत्व में नशे के खिलाफ सौदागरों की कमर तोड़ दी है। बनभूलपुरा पुलिस ने छापेमारी में एक तस्कर को
 | 
हल्द्वानी-रुद्रपुर के इस मौहल्ले से होता था बनभूलपुरा में नशे का कारोबार, सैकड़ों नशीले टेबलेट्स के साथ एक गिरफ्तार

हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस अपनी कार्य शैली से लगातार चर्चाओं में है। देर सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने के बाद आज फिर एक नशे के सौदागार को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया। एसओ सुशील कुमार की नेतृत्व में नशे के खिलाफ सौदागरों की कमर तोड़ दी है। बनभूलपुरा पुलिस ने छापेमारी में एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में नशे के सामान पकड़ा। उसके पकड़े जाने के बाद कई खुलासे हुए। नशे की दवाईयां वह रुद्रपुर से लाता है।

हल्द्वानी-रुद्रपुर के इस मौहल्ले से होता था बनभूलपुरा में नशे का कारोबार, सैकड़ों नशीले टेबलेट्स के साथ एक गिरफ्तार

हल्द्वानी- ऐसे चलता था सट्टेबाजी का खेल, एसओ सुशील कुमार की छापेमारी ने कर दिया पर्दाफाश
पुलिस ने छापेमारी में नशीली दवाइयों को बरामद कर नईम पुत्र स्व. रहीम बक्श निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस Avil 10 ml- 09 पीस, Leegesiv -120 टेबलेट, Alprasape -120 टेबलेट, Simplex capsule -48 टेबलेट, Tramadol – 31 टेबलेट, Dispo van सिरिंज -06 सिरिंज उसके पास से बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशीली दवाईयों का खेप रुदपुर के खेड़ा से मजहर /सोनू पुत्र स्व0 अथर खाँ नामक युवक से मंगाता था। मजहर/सोनू उपरोक्तए नईम के साथ ही बनभूलपुरा के कमरूदीन को भी माल सप्लाई करता था।

पूछताछ के लिए मजहर को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गयी लेकिन उसके पास से फिलहाल नशे के इंजेक्शन बरामद नही हुए। मजहर/सोनू ने बताया कि वह कुछ समय पूर्व से बनभूलपुरा स्तिथ अपनी एक रिश्तेदार/साली नसरीन पत्नी असगर आलू के घर पर किराए में रह रहा था। पूछताछ में पता चला कि नसरीन ने मजहर का किराएदार सत्यापन नहीं कराया था जिसके चलते नसरीन का पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार रुपये का चालान किया गया है। मजहर/सोनी का भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया। वही पुलिस द्वारा कमरूदीन की भी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।