हल्द्वानी- ऐसे चलता था सट्टेबाजी का खेल, एसओ सुशील कुमार की छापेमारी ने कर दिया पर्दाफाश

हल्द्वानी-एक बार फिर एसओ सुशील कुमार की चर्चाओं में है। उन्होंने बनभूलपुरा में एक के बाद एक कई अपराधों को जड़ से हिलाने का काम किया है। देर रात सट्टे की सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सट्टेबाजों के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान सात सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर
 | 
हल्द्वानी- ऐसे चलता था सट्टेबाजी का खेल, एसओ सुशील कुमार की छापेमारी ने कर दिया पर्दाफाश

हल्द्वानी-एक बार फिर एसओ सुशील कुमार की चर्चाओं में है। उन्होंने बनभूलपुरा में एक के बाद एक कई अपराधों को जड़ से हिलाने का काम किया है। देर रात सट्टे की सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सट्टेबाजों के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान सात सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर हजारों की नकदी बरामद की। इससे पहले भी सुशील कुमार कई नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। देर रात पुलिस को सूचना मिली की नई बस्ती पास सट्टे की खाईबाड़ी का खेल चल रहा है। सूचना पर एसओ सुशील कुमार सतर्क हो गये। फिर प्लालिंग के तहत छापेमारी की।

हल्द्वानी- ऐसे चलता था सट्टेबाजी का खेल, एसओ सुशील कुमार की छापेमारी ने कर दिया पर्दाफाश

इस दौरान अचानक पुलिस टीम को देख सट्टेबाजों केहोश उड़ गये। पुलिस टीम ने मौके से 7 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ भागने में सफल रहे। इस दौरान पकड़े गये सट्टेबाजों में शाहरुख पुत्र स्व. सलीम नई बस्ती , मुर्सलीन पुत्र मौ. यामीन निवासी उपरोक्तचे बनभूलपुरा, साजिद खान पुत्र अब्दुल ख़ालिद खान निवासी नई बस्ती, सलीम पुत्र मोबिन अहमद नई बस्ती, गुलफाम पुत्र स्व. इरशाद हुसैन आजाद नगर, शमशेर पुत्र छोटे खा इन्द्रानगर काबुल गेट, शाहिद पुत्र स्व. मौ. फारुख जवाहरनगर शामिल है। पुलिस ने उनके पास से 16780 रुपये की नकदी, 02 एंड्रोइड फोन, दो केलकुलेटर, सट्टा पर्ची बरामद की।

हल्द्वानी- ऐसे चलता था सट्टेबाजी का खेल, एसओ सुशील कुमार की छापेमारी ने कर दिया पर्दाफाश

सुशील कुमार ने बताया कि वाट्सअप से भी सट्टेबाजी का खेल चल रहा था। सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड निकाल कर गुंडा की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में किसी तरह का अपराध पनपने नहीं दिया जायेगा। चाहे वह नशे का कारोबार हो या फिर सट्टेबाजी या अन्य। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई संदिग्धों लोगों की सूचानाएं उनके पास है। जल्द ही नशे के कई और काले कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।