हल्द्वानी-पढिय़े हरदा ने किससे कहा थैंक्यू नारायण, फिर खुद बैठ गये उपवास पर

हल्द्वानी-लॉकडाउन में राजनीति चरम पर है। पूर्व सीएम हरीश रावत लगातार सरकार को घेर रहे है। चाहे वह प्रवासियों की वापसी हो लेकर और या फिर उनके खाने या जांच की व्यवस्था। हरदा ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आज उन्होंने सिडकुल में श्रमिकों की मजदूरी को लेकर मुद्दा
 | 
हल्द्वानी-पढिय़े हरदा ने किससे कहा थैंक्यू नारायण, फिर खुद बैठ गये उपवास पर

हल्द्वानी-लॉकडाउन में राजनीति चरम पर है। पूर्व सीएम हरीश रावत लगातार सरकार को घेर रहे है। चाहे वह प्रवासियों की वापसी हो लेकर और या फिर उनके खाने या जांच की व्यवस्था। हरदा ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आज उन्होंने सिडकुल में श्रमिकों की मजदूरी को लेकर मुद्दा उठाया है। आज हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए पूर्व विधायक नारायण पाल का धन्यवाद किया। बता दें कि पाल ने पहले श्रमिकों की मजदूरी को लेकर श्रम आयुक्त को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने धरने की चेतावनी दी थी।

हल्द्वानी-पढिय़े हरदा ने किससे कहा थैंक्यू नारायण, फिर खुद बैठ गये उपवास पर

आज पूर्व सीएम हरदा ने भी उनका साथ दिया। एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं नारायण पाल को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने एक इनिशिएटिव लिया। मैंने भी उस पर, उनके जानकारी देने के बाद ट्वीट किया कि 5 हजार के करीब हमारे श्रमिक जो हमारे विभिन्न सिडकुलों में काम कर रहे हैं, लेकिन उनको अप्रैल की मजदूरी मिलना, तो एक तरफ रहा, उनकों खाने का पैसा भी नहीं दिया गया है। और ये मई बीतने को जा रहा है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो मजदूर मशीन के चक्के को चलायेगा और हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ायेगा।

हल्द्वानी-पढिय़े हरदा ने किससे कहा थैंक्यू नारायण, फिर खुद बैठ गये उपवास पर
हरदा ने आगे लिखा आज नारायण पाल और गोविंद कुंजवाल कांग्रेस के कमेटीज के अध्यक्षगण इस प्रसंग को लेकर, श्रम आयुक्त के कार्यालय पर उपवास कर रहे है, मैं, उनके समर्थन में 11 बजे अपने आवास पर उपवास पर बैठूंगा, ये उपवास सांकेतिक होगा, थैंक्यू नारायण। इस तरह हरदा लगातार भाजपा को घेरने की तैयारी कर रहे है।

यहाँ भी पढ़े

पौड़ी- उत्तराखंड में क्वारंटीन सेंटर नहीं रहे सुरक्षित, नाबालिग ने घर पहुंचकर खोले कई घिनौने राज़

लालकुआं- अब बेंगलुरु में फंसे प्रवासी लाये जाएंगे उत्तराखंड, जल्द लालकुआं स्टेशन पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub