हल्द्वानी-क्वींन पब्लिक स्कूल में मना 71वां गणतंत्र दिवस, छात्रों ने मनमोहक नृत्य से जीता दिल

Haldwani News- क्वींस पब्लिक स्कूल में 71वें गणतंत्र दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सबसे पहले विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्टीय गान तथा चारों सदन के विद्यार्थियों द्वारा परेड के बाद विद्यालय के सभागार में विद्यालय निदेशिका लिली सिंह, विद्यालय शिक्षा निदेशक एमसी. डालाकोटी,
 | 
हल्द्वानी-क्वींन पब्लिक स्कूल में मना 71वां गणतंत्र दिवस, छात्रों ने मनमोहक नृत्य से जीता दिल

Haldwani News- क्वींस पब्लिक स्कूल में 71वें गणतंत्र दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सबसे पहले विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्टीय गान तथा चारों सदन के विद्यार्थियों द्वारा परेड के बाद विद्यालय के सभागार में विद्यालय निदेशिका लिली सिंह, विद्यालय शिक्षा निदेशक एमसी. डालाकोटी, विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, प्रधानाचार्य यूसी. बहुगुणा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।

हल्द्वानी-क्वींन पब्लिक स्कूल में मना 71वां गणतंत्र दिवस, छात्रों ने मनमोहक नृत्य से जीता दिल

Your Problem Our Solution | होमियोपैथी से जुड़े आपके सवाल पाए सही जवाबhttps://www.youtube.com/watch?v=IGRphe-4gSU

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वदंना के साथ किया गया। कक्षा पंाच के विद्यार्थियो द्वारा कश्मीर में नृत्य, कक्षा सात अ के विद्यार्थियों द्वारा मिलजुले देशभक्ति गीतों पर नृत्य, कक्षा आठ ब के विद्यार्थियों द्वारा ओ देश मेंरे गीत पर मनमोहक नृत्य का प्रस्तुतीकरण, संगीत अध्यापिका ज्योति उपाध्याय एवं अध्यापिका भावना मेहरा द्वारा देशभक्ति गीत गाया गया। कक्षा सात की छात्रा टीना कोरंगा ने देशभक्ति पर दमदार भाषण देकर सभीा दर्शकों में एक क्रंाति का संचार भर दिया।

हल्द्वानी-क्वींन पब्लिक स्कूल में मना 71वां गणतंत्र दिवस, छात्रों ने मनमोहक नृत्य से जीता दिल

विद्यालय के प्रबंधक ने अपने वक्तव्य में समस्त कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए संविधान के महत्व को बताते हुए विद्यार्थिंयों से संविधान के सम्मान और रक्षा का निवेदन किया। कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्य ने संविधान के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त करते हुए कहा कि आज की नव पीड़ी ही कल के राष्ट्रनायक है। उन्होंने बताया कि संविधान ने हमेंं लोकतंत्र के रूप में कुछ अधिकारों का उल्लघंन ना करते हुए हमारे संविधान का सम्मान करें। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका फरहा अंसारी, लता पांडे, भावना मेहरा, ज्योति उपाध्याय द्वारा किया गया।

WhatsApp Group Join Now