हल्द्वानी–26 जनवरी को होगा पीएमएस बुक बाजार का शुभारंभ, अभिभावकों की स्टेशनरी खरीद में होगी चांदी ही चांदी

�Haldwai News-26 जनवरी के शुभअवसर पर मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के सामने पीएमएस टॉवर के प्रथम तल पर पीएमएस बिग स्टेशनरी- जनरल बुक बाजार का भव्य शुभारंभ होगा। जहां स्टेशनरी का सामान तौल के भाव मिलेगा। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार होगा कि स्टेशनरी का सामान तौल के भााव मिलेगा। जानकारी देते हुए पीएमएस के
 | 
हल्द्वानी–26 जनवरी को होगा पीएमएस बुक बाजार का शुभारंभ, अभिभावकों की स्टेशनरी खरीद में होगी चांदी ही चांदी

�Haldwai News-26 जनवरी के शुभअवसर पर मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के सामने पीएमएस टॉवर के प्रथम तल पर पीएमएस बिग स्टेशनरी- जनरल बुक बाजार का भव्य शुभारंभ होगा। जहां स्टेशनरी का सामान तौल के भाव मिलेगा। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार होगा कि स्टेशनरी का सामान तौल के भााव मिलेगा। जानकारी देते हुए पीएमएस के डायरेक्टर संजीव अग्रवाल और शोभित अग्रवाल ने संयुक्तरूप से बताया कि आज कई चीजें महंगी हो गई है, कई बार माता-पिता अपने बच्चों की आवश्कयताएं पूरी नहीं कर पाते जिससे बच्चा आगे नहीं बढ़ पाता है। ऐसे में पढ़ाई-लिखाई का सामान हर बच्चे तक पहुंच सकें इसके लिए हमने तौल के भाव स्टेशनरी देने का विचार बनाया जो लोगों को भी पसंद आ रहा है। उन्हें उम्मीद है कि अभिभावक उनके इस सुझाव का स्वागत करेंगे।

हल्द्वानी–26 जनवरी को होगा पीएमएस बुक बाजार का शुभारंभ, अभिभावकों की स्टेशनरी खरीद में होगी चांदी ही चांदी

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

20 से 50 प्रतिशत की स्टेशनरी पर मिलेंगी छूट

उन्होंने बताया कि स्टेशनरी के अंतर्गत जनरल बुक्स, नोट बुक्स, नोवेल, नोट पैड, लनिंग बुक्स, बोर्ड गेम्स, कलर्स, इरेसेज एंड शॉपनर, बॉक्स, स्कूल बैग, कैनवस स्टेंड, फैंसी क्राफ्ट, फाइल एंड फॉल्डर, डायरी, कैलेंडर और वाटर बोतल किलो के भाव दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी को लांच किया जायेगा। स्टेशनरी 20 से 50 प्रतिशत डिस्कांउट पर दी जायेंगी। इससे जरूरतमंदों तक उनकी हिसाब की चीज पहुंच सकें। खास बात यह है कि स्टेशनरी का सामान दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिलने वाले रेटों पर दिया जा रहा है। जो अभिभावकों के लिए बहुत खास होगा।

हल्द्वानी–26 जनवरी को होगा पीएमएस बुक बाजार का शुभारंभ, अभिभावकों की स्टेशनरी खरीद में होगी चांदी ही चांदी