हल्द्वानी-पहाड़ की गार्गी ने ऐसे बजाया शिक्षा जगत में डंका, हिंदी विभाग ने दिया ये खास सम्माान

हल्द्वानी-विश्व हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर एमबीपीजी के हिंदी विभाग में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक पद के लिए हिंदी विषय की आयोजित परीक्षा में गार्गी लोहनी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हिंदी विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ बीआर पंत ने
 | 
हल्द्वानी-पहाड़ की गार्गी ने ऐसे बजाया शिक्षा जगत में डंका, हिंदी विभाग ने दिया ये खास सम्माान

हल्द्वानी-विश्व हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर एमबीपीजी के हिंदी विभाग में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक पद के लिए हिंदी विषय की आयोजित परीक्षा में गार्गी लोहनी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हिंदी विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ बीआर पंत ने गार्गी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी गार्गी का अनुकरण करते हुए कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल करें। जीवन में जो दायित्व मिले उसे गंभीरता से निभाना ही युगधर्म होना चाहिए। गार्गी लोहनी ने बताया कि इच्छाशक्ति को दृढ़ बनाए रखने में एमबीपीजी के प्राध्यापकों का अविस्मरणीय योगदान रहा है।

हल्द्वानी-शहर में ऐसे व्यापारियों से धोखाधड़ी कर रहे थे शातिर, लाखों की सरिया पल भर में कर दी गायब

बता दें कि गार्गी ने सरस्वती शिशु मंदिर पहाड़पानी से प्राथमिक शिक्षा हासिल की। इसके बाद सुंदरखाल इंटर कॉलेज से 10 वीं व 12वीं की परीक्षा पास की। बीए और एमए की शिक्षा उन्होंने हल्द्वानी एमबीपीजी से प्राप्त की। उनके पिता राजकीय इंटर कालेज सुंदरखाल में अंग्रेजी प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुए। गार्गी एक बहन मीरा लोहनी राजकीय इंटर कालेज पुभाऊं में व्यायाम शिक्षिका है। दूसरी बहन दीपा लोहनी इतिहास में सहायक प्राध्यापक भिकियासैंण महाविद्यालय में कार्यरत है। तीसरी बहन लता लोहनी नेट स्लेट करके शोधरत है। चौथी बहन दयानिधि लोहनी नेट स्लेट करके शोध की तैयारी कर रही है। वहीगार्गी को वर्ष 2016 में राजकीय बालिका इंटर कालेज जयंती, अल्मोड़ा में प्रवक्ता हिंदी के पद पर पहली नियुक्ति मिली।

हल्द्वानी-युवाओं को ऐसे नशे के जाल में फंसाती थी महिला तस्कर, खुलेआम खोल दिया नशे का ठेला

इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. दीपा गोबाड़ी ने अपने मॉरीशस प्रवास के दौरान हिंदी के प्रसार की चर्चा की। अभिमन्यु अनत की पंक्तियों का वाचन किया। मेरे दोस्त, उस भाषा में मेरे लिए, शुभ की कामना मत कर…। विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभा पन्त ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ सेराज मोहम्मद, डॉ अशोक कुमार, डॉ जगदीश चंद्र जोशी, डॉ संतोष मिश्र, डॉ देवयानी भट्ट, डॉ चंद्रा खत्री, डॉ आशा हरबोला, डॉ विमला सिंह, डॉ जयश्री भंडारी, सुधीर नैनवाल, भीम सिंह आदि मौजूद रहे।