हल्द्वानी-शहर में ऐसे व्यापारियों से धोखाधड़ी कर रहे थे शातिर, लाखों की सरिया पल भर में कर दी गायब

हल्द्वानी-विगत 25 दिसंबर को तल्ली बमौरी अम्बा टैण्डर्स अम्बा विहार मुखानी निवासी हयात सिंह बोरा ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि 25 दिसंबर को कुलदीप मोबाइल नंबर 8954413514 नाम के द्वारा कठघरिया जगदम्बा विहार में प्लाट में सरिये की आवश्यकता होने की बात कही। जिसके बाद वह प्रतिष्ठान पर से 15 बंडल सरिया
 | 
हल्द्वानी-शहर में ऐसे व्यापारियों से धोखाधड़ी कर रहे थे शातिर, लाखों की सरिया पल भर में कर दी गायब

हल्द्वानी-विगत 25 दिसंबर को तल्ली बमौरी अम्बा टैण्डर्स अम्बा विहार मुखानी निवासी हयात सिंह बोरा ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि 25 दिसंबर को कुलदीप मोबाइल नंबर 8954413514 नाम के द्वारा कठघरिया जगदम्बा विहार में प्लाट में सरिये की आवश्यकता होने की बात कही। जिसके बाद वह प्रतिष्ठान पर से 15 बंडल सरिया जिनकी कीमत 121000 रुपये ले गया। पैसे कुछ समय बाद देने की बात कही। वादा पूरा होने के बाद जब पीडि़त ने उसे फोन मिलाया तो उसका फोन बंद आया। इस पर पीडि़त को शक हुआ।

हल्द्वानी-युवाओं को ऐसे नशे के जाल में फंसाती थी महिला तस्कर, खुलेआम खोल दिया नशे का ठेला

इसके बाद दूसरे दिन वह प्लांट में गये तो सरिया प्लाट से गायब था और कुलदीप भी वहां से गायब था। पीडि़त ने उसकी बहुत खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ है। वहीं जिस प्लाट पर सरिया रखवाया गया था वह प्रवीण कुमार जयसवाल उर्फ कुलदीप पुत्र शिव राम जयसवाल हाल निवासी जीतपुर नेगी रामपुर रोड , मूल निवासी ग्राम मूरसैन थाना अजीतनगर जिला रामपुर यूपी और जय प्रकाश प्रजापति पुत्र उदन प्रजापति निवासी हाल जीतपुर नेगी रामपुर रोड मूल निवासी ग्राम मूरसैन थाना अजीतनगर जनपद रामपुर यूपी के नाम पर था। दोनों के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

देहरादून-दुनियां को ग्राफिक एरा का बड़ा तोहफा, इस नई टेक्नोलॉजी का किया आविष्कार

मामले को गंभीरता से देखते हुए मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने धोखेबाजों तक पहुंचने के लिए एक टीम गठित की। टीम के द्वारा मुखानी क्षेत्र के 35 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। इस दौरान जो सामने आया उसने पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा। जय प्रकाश व प्रवीण कुमार द्वारा योजना के तहत हयात बोरा की दुकान से सरिया अपने प्लाट पर रखवाया और बाद में उसको वह से हटाकर जीतपुर नेगी रामपुर रोड पर रखवा दिया। जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों ने बिना आईडी के मोबाइल लिए है जिसमें हरि सिंह बिष्ट पुत्र स्व. किशन सिंह बिष्ट निवासी जज फार्म हल्द्वानी का नाम सामने आया। आईडिया कंपनी के विकास नामक युवक से 5000 रुपये के बिना आईडी के सिम कार्ड खरीदे गये है। पुलिस
अब दोनों आरोपयिों की तलाश में जुटी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि इससे पहले भी कुलदीप और जय प्रकाश कठघरिया चार धाम मंदिर के पास जयंती टैंडर्स से कर चुके है। जिसमें उन्होंने दो लाख 50 हजार लाख रुपये का फर्जी चैक देकर सरिया उठाया गया था। इसके बाद में पकड़े जाने पर दोनों पक्षो की बीच राजीनामा कर लिया गया था। इन आरोपियों को पकडऩे वाली टीम में निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी आरटीओ, उनि नीरज बल्दिया, नरेन्द्र राणा, वीरेन्द्र सिंह रावत, प्रदीप पिल्खवाल शामिल थे।