हल्द्वानी-मेडिकल कॉलेज में पीजी डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, जानिये क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी-आज राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमडी व एमएस की पढ़ाई कर रहे पीजी के छात्र भडक़ गए हैं। उन्हें पूरा वेतन दिया जाए, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। आक्रोशित डाक्टरों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। राज्य में करीब 50 डाक्टर हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रहे
 | 
हल्द्वानी-मेडिकल कॉलेज में पीजी डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, जानिये क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी-आज राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमडी व एमएस की पढ़ाई कर रहे पीजी के छात्र भडक़ गए हैं। उन्हें पूरा वेतन दिया जाए, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। आक्रोशित डाक्टरों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। राज्य में करीब 50 डाक्टर हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं। इन डाक्टरों का कहना है कि उन्हें तीन साल पहले तक स्वास्थ्य विभाग से पीजी करने वाले डॉक्टरों को पूरा वेतन दिया जाता था, लेकिन इसके बाद इसे आधा कर दिया गया। जबकि उनसे पूरा काम लिया जाता है।

नैनीताल-अब नैनीताल में बनेगा रोपवे, पढिय़े सीएम ने किन-किन योजनाओं का किया लोकार्पण

हल्द्वानी मेडिकल कालेज के डॉ. मोहित का कहना है कि पूरा वेतन दिए जाने की मांग को लेकर वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों से लेकर मंत्री व जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट चुके हैं। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब बहिष्कार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनवरी 2020 में पूरा वेतन दिए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद से वह इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनकी घोषणा का भी कोई असर नहीं हुआ।