हल्‍द्वानी-मेयर ने किया गोकुल धाम पार्क का लोकार्पण, ऐसे खास बना है पार्क

हल्द्वानी-आज मेयर डा. जोगेंद्र सिंह रौतेला व दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल ने पार्क का लोकार्पण किया। आवास विकास स्थित गोकुल धाम पार्क संवरने के बाद तैयार हो चुका है। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत 39.62 लाख रुपये की लागत से पार्क को आकर्षक रूप दिया गया है। इस मौके पर मेयर रौतेला
 | 
हल्‍द्वानी-मेयर ने किया गोकुल धाम पार्क का लोकार्पण, ऐसे खास बना है पार्क

हल्‍द्वानी-आज मेयर डा. जोगेंद्र सिंह रौतेला व दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल ने पार्क का लोकार्पण किया। आवास विकास स्थित गोकुल धाम पार्क संवरने के बाद तैयार हो चुका है। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत 39.62 लाख रुपये की लागत से पार्क को आकर्षक रूप दिया गया है। इस मौके पर मेयर रौतेला ने कहा कि शहर के पार्कों को सुंदर रूप देना उनकी प्राथमिकता रहा है। अमृत योजना के तहत शहर के तहत पांच से अधिक पार्कों का सुंदरीकरण किया जा चुका है। राज्य वित्त से भी शहर के पार्कों को ओपन जिमए चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है।

रामनगर-लकड़ी लेने गई महिला पर झपटा बाघ, खून से लथपथ हाल में मिली लाश
उन्होंने कहा कि एक समय बाद हल्द्वानी बेहतर पार्कों के लिए जाना जाएगा। गोकुल धाम पार्क में पर्याप्त हरियाली है। फूलों व सुंदर पौधों के अलावा चहलकदमी करने के लिए पाथ बनाया गया है।