हल्द्वानी- लॉकडाउन के बीच ऐसे चल रही थी शराब की तस्करी, शराब से भरी ऑल्टो पकड़ी

लॉकडाउन के बीच जहां लोग घरों से नहीं निकल रहे है वही लोग शराब तस्करी में लगे है। विगत दिनों चार युवकों को एंबुलैंस से स्मैक तस्करी करते पकड़ा गया था। आज भी हीरानगर चौकी पुलिस ने पांच शराब तस्करों को पकड़ा। उनके पास भारी मात्रा में बरामद किया। संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
 | 
हल्द्वानी- लॉकडाउन के बीच ऐसे चल रही थी शराब की तस्करी, शराब से भरी ऑल्टो पकड़ी

लॉकडाउन के बीच जहां लोग घरों से नहीं निकल रहे है वही लोग शराब तस्करी में लगे है। विगत दिनों चार युवकों को एंबुलैंस से स्मैक तस्करी करते पकड़ा गया था। आज भी हीरानगर चौकी पुलिस ने पांच शराब तस्करों को पकड़ा। उनके पास भारी मात्रा में बरामद किया। संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम, उनि. प्रीति चौकी प्रभारी हीरानगर समेत पुलिस टीम ने शराब को पकड़ा।

हल्द्वानी- लॉकडाउन के बीच ऐसे चल रही थी शराब की तस्करी, शराब से भरी ऑल्टो पकड़ी

सूचना पर नहर कवरिंग रोड हीरानगर स्थित शराब के सरकारी ठेके के पीछे वाहन में शराब परिवहन व विक्रय करते हुए वाहन संख्या यूके 04 आर 9968 अल्टो कार में भूपेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी बजवालपुर थाना हल्द्वानी, हरीश सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी गौरापडाव थाना हल्द्वानी, हरीश सिंह बिष्ट पुत्र डिगर सिंह निवासी कालीका कालोनी फेज 1 थाना मुखानी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी बिठौरिया नम्बर 1 थाना मुखानी, भैरव सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी हरीपुर लालमणी गन्ना सेन्टर थाना हल्द्वानी को गिरफ्तार किया गया है।

तलाशी में उनके पास से 33 बोतल 100 पाईपर, 11 बोतल ब्लैक डॉग, 11 बोतल वैट 69, 10 बोतल रेड लेवल, 12 बोतल ब्लैण्डर प्राईड, 630 पव्वे 8 पीएम कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया वर्तमान समय में प्रचलित धारा 144 सीआरपीसी एवं पैडमिक डिजीज एक्ट के प्रावधानो के तहत संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाईड लाईन का उल्लंघन किए जाने एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ का उल्लघंन किये जाने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

हल्द्वानी- ये चार महिला कैदी घर जाने का कर रही इंतजार, इस कारण नहीं मिल पाई रिहाई