हल्द्वानी-लॉकडाउन के बीच भुप्पी हत्याकांड के आरोपी गुप्ता बंधु को लगा बड़ा झटका, पढिय़े पूरी खबर

हल्द्वानी-पिछले साल 15 दिसम्बर को गौरव व सौरभ गुप्ता ने भुप्पी पांडेय की सिंधी चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर ही सौरभ को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गौरव को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। इसके बाद दोनों आरोपी
 | 
हल्द्वानी-लॉकडाउन के बीच भुप्पी हत्याकांड के आरोपी गुप्ता बंधु को लगा बड़ा झटका, पढिय़े पूरी खबर

हल्द्वानी-पिछले साल 15 दिसम्बर को गौरव व सौरभ गुप्ता ने भुप्पी पांडेय की सिंधी चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर ही सौरभ को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गौरव को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। इसके बाद दोनों आरोपी लगातार बाहर आने की कोशिश करते रहे लेकिन उनकी एक न चली। आज फिर कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।कोर्ट ने कोरोना महामारी के आधार पर जमानत की अपील ठुकरा दी।

हल्द्वानी-लॉकडाउन के बीच भुप्पी हत्याकांड के आरोपी गुप्ता बंधु को लगा बड़ा झटका, पढिय़े पूरी खबर

खबर थी हाल ही में गुप्ता के अधिवक्ता द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जमानत अर्जी दाखिल की गई। इस मामले में आज सुनवाई हुई। जमानत का विरोध करते हुए डीजीसी फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट में आरोपियों की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से मृतक के शरीर में लगी गोली होने की पुष्टि हुई है। यह भी कहा कि आरोपी पर एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जघन्य अपराध में जमानत का कोरोना आधार नहीं हो सकता। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव खुल्बे की कोर्ट ने ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- (बड़ी खबर)-प्रदेश में अब इस जिले में मिले कोरोना के मरीज, कुल मरीजों की संख्या फिर में हुआ इजाफा

हल्द्वानी-बनभूलपुरा कफ्र्यूग्रस्त इलाके में देर रात अचानक धूं-धूं कर जली कार, साजिश या हादसा पढिय़े पूरी खबर