हल्द्वानी-जल्द चमकेंगे लालकुआं विधानसभा के मार्ग, सरकार ने इतने करोड़ की दी मंजूरी

हल्द्वानी- लालकुआं विधानसभा में सरकार नये मार्गों को बनाने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद लालकुआं विधानसभा में 3 तीन करोड़ 25 लाख से कई मार्गों का निर्माण किया जायेगा। लंबे समय नये मार्गों की मांग आखिरकार सरकार ने पूरी की है। इससे पहले भी विधायक दुम्का अपने क्षेत्र में कई विकास कार्यों को
 | 
हल्द्वानी-जल्द चमकेंगे लालकुआं विधानसभा के मार्ग, सरकार ने इतने करोड़ की दी मंजूरी

हल्द्वानी- लालकुआं विधानसभा में सरकार नये मार्गों को बनाने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद लालकुआं विधानसभा में 3 तीन करोड़ 25 लाख से कई मार्गों का निर्माण किया जायेगा। लंबे समय नये मार्गों की मांग आखिरकार सरकार ने पूरी की है। इससे पहले भी विधायक दुम्का अपने क्षेत्र में कई विकास कार्यों को अंजमा दे चुके है।

देहरादून-कोविड-19 को लेकर सख्त हुए सीएम, जिलाधिकारियों को दिये ये निर्देश

विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि राज्य योजना में उत्तराखंड सरकार ने पीडब्ल्यूडी विभाग को लालकुआं विधानसभा में गंगापुर, पदमपुर, देवलिया, बमेटा बंगर, केशव (खीमा) में नये मार्ग तथा दक्षिण गौजाजाली उत्तराखंड स्टोन क्रेशर से दक्षिण को 1.80 किमी पुन: निर्माण, सुभाषनगर आदि में 5.90 किमी नये मार्गों की स्वीकृत दी है। विधायक दुम्का ने इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार प्रकट किया।

हल्द्वानी- इस दिन से ट्रैक पर दौड़ेगी काठगोदाम हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रा के लिए शुरु रिजर्वेशन

इससे पहले विधायक दुम्का ने लोगों के पेयजल समस्या का समाधान किया था। हाल ही में नलकूप निर्माण के लिए 36.44 लाख की स्वीकृति मिली थी। यह योजना जल मिशन कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड जल संस्थान लालकुआं को आवंटित किया है। इससे ग्राम राधबंगर, दुम्का बंगर, उमापति, हरिपुर बच्ची, बमेटा बंगर खीमा के लोगों की पेयजल समस्या का निदान हुआ। साथ इस इस योजना का लाभ जग्गी बंगर और तुलारामपुर के लोगों को भी जिला

 

WhatsApp Group Join Now