हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया गणतन्त्र दिवस, बच्चों ने ऐसे किया देशप्रेम का इजहार

Haldwani News- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में गणतन्त्र दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोउल्लाश के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक मोहित शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यालय के सभी लोगों न ेराष्ट्रगान गाकर को सलामी दी। विद्यालय प्रबंधक के द्वारा अपने भाषण में गणतन्त्र दिवस की शुभकामना दी गई तथा भारत के नागरिक होने
 | 
हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया गणतन्त्र दिवस, बच्चों ने ऐसे किया देशप्रेम का इजहार

Haldwani News- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में गणतन्त्र दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोउल्लाश के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक मोहित शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यालय के सभी लोगों न ेराष्ट्रगान गाकर को सलामी दी। विद्यालय प्रबंधक के द्वारा अपने भाषण में गणतन्त्र दिवस की शुभकामना दी गई तथा भारत के नागरिक होने के नाते हमेंअपने दायित्व निभाने चाहिए।

हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया गणतन्त्र दिवस, बच्चों ने ऐसे किया देशप्रेम का इजहार

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीत हिन्द देश के निवासी गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा ध्वज बनाकर देशप्रेम व्यक्त किया। इसके बाद कक्षा-3 के पियूष पडियार द्वारा हिंदी, सलोनी जोशी के द्वारा अंग्रेजी में भाषण दिया गया। उसके बाद कक्षा प्री-नर्सरी द्वारा फिर भी दिल हैं। हिंदुस्तानी, नर्सरी द्वारा ऐसा देश हैंमेरा केजी द्वारा रंग दे बसंती गीत पर डांस किया गया। तथा कक्षा-1 और 2 के द्वारा स्वंत्रतासेनानी पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुए, जिसमें कक्षा-1 से जपली नर धावा प्रथम लक्ष्य रावत दूसरे स्थान पर है।
कक्षा-2 से एकता पांडेय प्रथम व्रिया तौलिया दूसरे स्थान पर रहे। अन्य बच्चों के द्वारा देशभक्ति नृत्य देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गए। साथ ही देशभक्ति नाटक भी प्रस्तुत किया गया। जिसका शीर्षक मौलिक अधिकार रहा। तथा कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण शिवांगी रावत, कचन चमियाल, हेमा सती, रुषाली सक्सेना, गीता जोशी, सोनाली साह, मंजू भाकुनी तथा समस्त स्टाफ मौजूद थे।