हल्द्वानी-सिंचाई विभाग की लापरवाही पर कांग्रेस खफा, ऐसे उठाई आवाज

हल्द्वानी-आज प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया की अगुवाई में कांग्रेसी व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने कैनाल रोड हाईडिल गेट, शिव मन्दिर के निकट कुलावा नंबर-09 पर बीच रोड पर गूल के ऊपर बेतरतीब लगे जाल जिससे वहां से गुजर रहे राहगीरों, छात्रों को दुर्घटना व जान का ख़तरा बना था। इससे पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी है।
 | 
हल्द्वानी-सिंचाई विभाग की लापरवाही पर कांग्रेस खफा, ऐसे उठाई आवाज

हल्द्वानी-आज प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया की अगुवाई में कांग्रेसी व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने कैनाल रोड हाईडिल गेट, शिव मन्दिर के निकट कुलावा नंबर-09 पर बीच रोड पर गूल के ऊपर बेतरतीब लगे जाल जिससे वहां से गुजर रहे राहगीरों, छात्रों को दुर्घटना व जान का ख़तरा बना था। इससे पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसके तत्काल ठीक कराने के लिये पूर्व घोषणा के तहत धरना दिया गया। जिसका संज्ञान क्षेत्रीय प्रशासन व सिंचाई विभाग ने लेते हुए तत्काल जाल को ठीक कराने का कार्य प्रारम्भ कर दिया।

रुद्रपुर-पार्षद धामी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, एसएसपी से मिले विधायक, मेयर समेत कई पार्षद

कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि सोशल मीडिया इस मुहिम को भारी समर्थन मिला, जिससे प्रशासन हरकत में आया। कांग्रेस महासचिव गोविन्द बिष्ट ने कहा कि पूरे प्रदेश में सडक़े ख़स्ताहाल है जिससे आये दिन दुर्घटनाओं में लोग जान गवां रहे है। सरकार सडक़ें दूरस्त करें। इस दौरान धरने पर समाजसेवी नीरज जोशी, पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया, पार्षद प्रतिनिधि महेशानंद, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रमोद कोटालिया, मोहन बिष्ट, लीला कांडपाल, जीवन चन्द्र तिवारी, संदीप बिनवाल, प्रकाश पाण्डे, ईश्वरी भट्ट, भुवन जोशी, हरक सिंह भंडारी आदि डटे रहे।