हल्द्वानी- हरदा हमारा आला दोबारा गीत के बाद शुरू हुआ हरदा का कुमाऊं दौरा, अब यहां होगीं नीबू पार्टी

हल्द्वानी-पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का कुमाऊं दौरा सोमवार से शुरू होने जा रहा है। हरदा के कुमाऊं दौरे की शुरूआत ऊधमसिंह नगर से होगीं। इसके बाद वह लोहाघाट, कनालीछीला, धारचूला, थल, डीडीहाट, अल्मोड़ा व हल्द्वानी भी पहुंचेंगे। बता दें कि हाल में लोकगायिका माया उपाध्याय ने हरीश रावत सरकार में
 | 
हल्द्वानी- हरदा हमारा आला दोबारा गीत के बाद शुरू हुआ हरदा का कुमाऊं दौरा, अब यहां होगीं नीबू पार्टी

हल्द्वानी-पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का कुमाऊं दौरा सोमवार से शुरू होने जा रहा है। हरदा के कुमाऊं दौरे की शुरूआत ऊधमसिंह नगर से होगीं। इसके बाद वह लोहाघाट, कनालीछीला, धारचूला, थल, डीडीहाट, अल्मोड़ा व हल्द्वानी भी पहुंचेंगे। बता दें कि हाल में लोकगायिका माया उपाध्याय ने हरीश रावत सरकार में हुए विकास कार्यों और आगामी योजनाओं के ऊपर वीडियो गीत तैयार किया था। हरदा हमारा आला दोबारा गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर हरीश रावत को दोबारा सीएम बनाये जाने की चर्चाओं मेंं है। अब हरदा के कुमाऊं दौरे पर निकलने से सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है।

हल्द्वानी- हरदा हमारा आला दोबारा गीत के बाद शुरू हुआ हरदा का कुमाऊं दौरा, अब यहां होगीं नीबू पार्टी

रामनगर-बगीचे में घुसे हाथी ने सूड से तोड़ा बिजली का बल्ब, पल भर में मिली मौत

कार्यक्रम में एक फरवरी को एक फरवरी यानी कल रुद्रपुर, किच्छा व खटीमा में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पूर्व सीएम चम्पावत सर्किट में रात्रि विश्राम करेंगे। दो फरवरी को लोहाघाट व चंपावत के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात में पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। अगले दिन पिथौरागढ़ व कनालीछीना में आयोजित कई प्रोग्राम में उनकी मौजूदगी रहेगी।

हल्द्वानी- हरदा हमारा आला दोबारा गीत के बाद शुरू हुआ हरदा का कुमाऊं दौरा, अब यहां होगीं नीबू पार्टी

इसके बाद चार फरवरी को धारचूला में स्व. कैलाश रावत की स्मृति में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लेगे। पांच फरवरी को डीडीहाट में वरिष्ठ नागरिकों संग नींबू पार्टी कार्यक्रम में हरदा शामिल होंगे। छह फरवरी को अल्मोड़ा के सुनौली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दौलत सिंह भाकुनी की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी उनकी सहभागिता रहेगी। जिसके बाद रात में वह सर्किट हाउस काठगोदाम में रुकेंगे।