हल्द्वानी- गुजरात के बाद आज पुणे से चलेंगी ट्रेन देखियें क्या है समय

हल्द्वानी-बाहरी राज्य में फंसे उत्तराखंड को लेकर बसों के साथ-साथ अब ट्रेनों ने भी प्रवासियों को लाना शुरू कर दिया है। आज तडक़े गुजरात के सूरत से उत्तराखंडियों को लेकर ट्रेन चार बजे रवाना हो गई। इस दौरान ट्रेन में सवार लोगों के चेहरों पर सुकून और राहत के भाव नजर आए। यह ट्रेन काठगोदाम पहुंचेगी।
 | 
हल्द्वानी- गुजरात के बाद आज पुणे से चलेंगी ट्रेन देखियें क्या है समय

हल्द्वानी-बाहरी राज्य में फंसे उत्तराखंड को लेकर बसों के साथ-साथ अब ट्रेनों ने भी प्रवासियों को लाना शुरू कर दिया है। आज तडक़े गुजरात के सूरत से उत्तराखंडियों को लेकर ट्रेन चार बजे रवाना हो गई। इस दौरान ट्रेन में सवार लोगों के चेहरों पर सुकून और राहत के भाव नजर आए। यह ट्रेन काठगोदाम पहुंचेगी। 12 मई को दूसरी ट्रेन सूरत से हरिद्वार के लिए चलेगी, इसका अभी समय तय नहीं हुआ है।

अब आज हल्द्वानी- गुजरात के बाद आज पुणे से चलेंगी ट्रेन देखियें क्या है समयही दोपहर 1 बजे पुणे से भी 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी, उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक पुणे से चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल जारी हो चुका है जो कि दोपहर 1 बजे पुणे से चलेगी।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-बालाजी सर्जिकल दे रहा उचित दामों पर कोरोना से लडऩे वाली किट, पढिय़े कैसे खरीद सकते है आप

देहरादून- उत्तराखंड लौटे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ऐसे पा सकते है सरकारी नौकरी