हल्द्वानी-राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता ने की ऐसी गंदी हरकत, पूर्व राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने कोतवाली में दी FIR

हल्द्वानी। महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोशियारी पर अभद्र अपमानजनक टिप्पणी करने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत के खिलाफ हल्द्वानी में मामला दर्ज कराया जा रहा है। उत्तराखंड तराई बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष राज्य मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने हल्द्वानी के थाना कोतवाली में सचिन सांवत के
 | 
हल्द्वानी-राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता ने की ऐसी गंदी हरकत, पूर्व राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने कोतवाली में दी FIR

हल्द्वानी। महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोशियारी पर अभद्र अपमानजनक टिप्पणी करने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत के खिलाफ हल्द्वानी में मामला दर्ज कराया जा रहा है। उत्तराखंड तराई बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष राज्य मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने हल्द्वानी के थाना कोतवाली में सचिन सांवत के खिलाफ तहरीर दी है।

हल्द्वानी-राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता ने की ऐसी गंदी हरकत, पूर्व राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने कोतवाली में दी FIR
हेमंत द्विवेदी ने 30 अप्रैल को ट्विटर के माध्यम से टिप्पणी करने वाले सचिन सावंत पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। हेमंत द्विवेदी ने कहा कि सावंत ने कोशियारी के साथ साथ हमारे उत्तराखंड की हमारी पहचान, सम्मान की प्रतीक टोपी और सांस्कृतिक विरासत पर हमला बोला है। हेमंत द्विवेदी ने सावंत के उस ट्वीट का लिंक और उसकी हार्ड कापी कोतवाली में उपलब्ध कराते हुए महामहिम राज्यपाल के संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पंहुचाने और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन किया है।

हल्द्वानी-राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता ने की ऐसी गंदी हरकत, पूर्व राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने कोतवाली में दी FIR
उल्लेखनीय है कि सचिन सावंत ने राज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद में मनोनीत न किए जाने के फैसले पर सवाल उठा उनकी टोपी को लेकर निशाना साधा था। हेमंत द्विवेदी कहना है कि टोपी हमारे राज्य की शान और पहचान है।

हल्द्वानी-राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता ने की ऐसी गंदी हरकत, पूर्व राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने कोतवाली में दी FIR

भगत दा के टोपी पहनने और न पहनने से उनके राज्यपाल के कामकाज कोई लेना नहीं है। वे महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल के सम्मानित पद पर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते और निभा रहे हैं। सावंत की अभद्र टिप्पणी ने उत्तराखंड के जागरूक नागरिक के नाते मुझे आहत किया है।

हल्द्वानी-राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता ने की ऐसी गंदी हरकत, पूर्व राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने कोतवाली में दी FIR

हालाकि हल्द्वानी कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि तहरीर ले ली गई है। मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है इसलिए जांच कर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-बालाजी सर्जिकल दे रहा उचित दामों पर कोरोना से लडऩे वाली किट, पढिय़े कैसे खरीद सकते है आप

हल्द्वानी-गुजरात से 1.60 लाख रुपये में बस बुक कर आये प्रवासी, हल्द्वानी पहुंचे तो अधिकारी बोले वापस जाओ