हल्द्वानी-किसानों की समस्या को लेकर सीएम से मुलाकात करेंगे मंडी समिति अध्यक्ष, जानिये क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी-सरकार की ओर से मक्के का न्यूनतम समर्थित मूल्य घोषित कर दिया लेकिन कोई क्रय केन्द्र नहीं खोला। इसके चलते काश्तकार मंडी में 900 से 1200 रुपये प्रति कुंतल तक मक्का बेचने को मजबूर है। जबकि सरकार ने मक्के का न्यूनतम समर्थित मूल्य 1850 रुपये घोषित किया है। मक्के का सही मूल्य नहंी मिलने से
 | 
हल्द्वानी-किसानों की समस्या को लेकर सीएम से मुलाकात करेंगे मंडी समिति अध्यक्ष, जानिये क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी-सरकार की ओर से मक्के का न्यूनतम समर्थित मूल्य घोषित कर दिया लेकिन कोई क्रय केन्द्र नहीं खोला। इसके चलते काश्तकार मंडी में 900 से 1200 रुपये प्रति कुंतल तक मक्का बेचने को मजबूर है। जबकि सरकार ने मक्के का न्यूनतम समर्थित मूल्य 1850 रुपये घोषित किया है। मक्के का सही मूल्य नहंी मिलने से किसानों में रोष दिखने को मिल रहा है।

देहरादून-सीएम त्रिवेन्द्र के ओएसडी भट्ट की पत्नी की मौत, कुछ दिन पहले आयी थी कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल जिले में मक्के की फसल करीब 3100 हैक्टेयर भाग में की जाती है जिसमें 50 हजार कुुंतल मक्का हर साल उगाया जाता है। करीब सात हजार किसान मक्का का उत्पादन करते है लेकिन मक्के का समर्थित मूल्य न मिलने से निराश है। इस संबंध में मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह का कहना है कि वह इस समस्या के
समाधान के लिए जल्द मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात करेंगे। किसानों को मक्के का समर्थित मूल्य हर हाल में दिया जायेगा। किसानों का किसी तरह का अहित नहीं होने दिया जायेगा।