हल्द्वानी-पढिय़े किसने बताया आर्थिक पैकेज को कर्ज की पुडिय़ा, फिर एक पुराने शेर से कस दिया वित्तमंत्री सीतारमन पर तंज

हल्द्वानी-लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार के लोकल-वोकल और आर्थिक पैकेज को लेकर सियासत गरमा गई है। विगत दिनों उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कही मोदी जी मेरा लोकल-वोकल भी न छिन दे। साथ ही उनके लोकल-वोकल की तारीफ भी की। आज फिर हरीश
 | 
हल्द्वानी-पढिय़े किसने बताया आर्थिक पैकेज को कर्ज की पुडिय़ा, फिर एक पुराने शेर से कस दिया वित्तमंत्री सीतारमन पर तंज

हल्द्वानी-लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार के लोकल-वोकल और आर्थिक पैकेज को लेकर सियासत गरमा गई है। विगत दिनों उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कही मोदी जी मेरा लोकल-वोकल भी न छिन दे। साथ ही उनके लोकल-वोकल की तारीफ भी की। आज फिर हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक शायरी लिखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को पैकेज पर तंज कसा है।

हल्द्वानी-पढिय़े किसने बताया आर्थिक पैकेज को कर्ज की पुडिय़ा, फिर एक पुराने शेर से कस दिया वित्तमंत्री सीतारमन पर तंज

पूर्व सीएम हरदा ने लिखा बहुत दिनों से जिसका इंतजार था, जिसकी बहुत प्रशंसा भी हुई, 20 लाख करोड़ रूपये का आर्थिक पैकेज, जब निर्मला सीतारमन जी के बही खाते से निकला, तो बरबस एक पुराना शेर याद आ गया, बहुत सुनते थे शोर पहलू में दिल का, काटा तो कतरायें खून निकला। सीतारमन जी इस पैकेज में कर्ज की पुडिय़ा और चंद अनाज के दाने, हमारे राशनकार्ड विहीन भाइयों के लिए, उसके अलावा तो कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है।

हल्द्वानी-पढिय़े किसने बताया आर्थिक पैकेज को कर्ज की पुडिय़ा, फिर एक पुराने शेर से कस दिया वित्तमंत्री सीतारमन पर तंज
पूर्व सीएम हरीश रावत अकेले मोदी सरकार के सवालों का जवाब दे रहे है। चाहे वह लोकल-वोकल से हो या फिर कर्ज की पुडिय़ा। लगातार हरदा मोदी सरकार को घेरे हुए है।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- आज इस राज्य से 1488 प्रवासियों को लेकर आयेंगी ट्रेन, देखिये पूरा टाइमटेबिल और यात्रियों की सूची

जानिये कैसे होती है बद्रीनाथ धाम में पूजा, क्यों कहते है इसे धरती का वैकुण्ठ