हल्द्वानी-दीवाली पर हर गरीब का घर होगा रोशन, टीम थालसेवा ने शुरू किया ये अभियान

हल्द्वानी-टीम थालसेवा लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन ने इस बार दीवाली पर शहरवासियों से पटाखों के प्रदूषण से दूर रहकर 500 गरीबों की झोपडिय़ों में सोलर लालटेन लगाने का अभियान रोशनी सेवा शुरू किया है। टीम थालसेवा ने 23 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक इस अभियान को पूरा करने का लक्ष रखा है। हल्द्वानी-यूजीसी में स्कॉलरशिप पाने
 | 
हल्द्वानी-दीवाली पर हर गरीब का घर होगा रोशन, टीम थालसेवा ने शुरू किया ये अभियान

हल्द्वानी-टीम थालसेवा लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन ने इस बार दीवाली पर शहरवासियों से पटाखों के प्रदूषण से दूर रहकर 500 गरीबों की झोपडिय़ों में सोलर लालटेन लगाने का अभियान रोशनी सेवा शुरू किया है। टीम थालसेवा ने 23 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक इस अभियान को पूरा करने का लक्ष रखा है।

हल्द्वानी-दीवाली पर हर गरीब का घर होगा रोशन, टीम थालसेवा ने शुरू किया ये अभियान

हल्द्वानी-यूजीसी में स्कॉलरशिप पाने का बड़ा मौका, पढिय़े अंतिम तिथि और आवेदन की प्रक्रिया

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मानसेरा ने बताया कि जरूरतमंदों की झोपडिय़ों का पहले सर्वे करवाया जाता है फिर उनके घरों में जाकर सोलर लालटेन लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि रोशनीसेवा के इस अभियान को शहरवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। हमारा उद्देश्य लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करना है और सामाजिक दायित्वों और सेवा कार्यो से जोडऩा है।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub