हल्द्वानी-चार दिसम्बर तक पहाड़ का यह मार्ग रहेगा बंद, इन स्थानों पर जाने से पहले पढ़ ले खबर

हल्द्वानी- जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि रानीबाग-भीमताल-पदमपुरी-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग एसएच 10 के किमी एक में पुराने सेतु के समीप 60 मीटर स्पान लेन ए क्लास लोडिंग स्ट्रील गर्डर सेतु निर्माण कार्य होना है। कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए चार दिसम्बर तक भारी वाहनों के लिए अग्रिम आदेशो तक 24
 | 
हल्द्वानी-चार दिसम्बर तक पहाड़ का यह मार्ग रहेगा बंद, इन स्थानों पर जाने से पहले पढ़ ले खबर

हल्द्वानी- जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि रानीबाग-भीमताल-पदमपुरी-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग एसएच 10 के किमी एक में पुराने सेतु के समीप 60 मीटर स्पान लेन ए क्लास लोडिंग स्ट्रील गर्डर सेतु निर्माण कार्य होना है। कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए चार दिसम्बर तक भारी वाहनों के लिए अग्रिम आदेशो तक 24 घंटे बन्द रहेगा। साथ ही प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक सात घंटे छोटे वाहनों के लिए भी यह मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

भीमताल-सात लाख से पदमपुरी में तैयार हुई पैथोलॉजी लैब, इस दिन होगा शुभारंभ

उन्होंने बताया कि इस अवधि मे वाहन ज्योलिकोट होते हुए भवाली जायेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन करते हुये कार्य सम्पादित किया जाए।