हल्द्वानी-(भुपी हत्याकांड)-शव लेकर कोतवाली में परिजनों का हंगामा, पुलिस की सांसे फुली

Haldwani Crime News-रविवार को हुए भुपी हत्याकांड से पूरा शहर सन्न रह गया जिसने भी देखा और सुना, हर किसी के मुंह से बस दोनों हत्यारोपियों के लिए गुस्से का गुबार निकल रहा था। भुपी पाण्डेय की हत्या के बाद गौरव गुप्ता फरार हो गया जबकि सौरभ को मौके पर ही दबोच लिया गया। इस
 | 
हल्द्वानी-(भुपी हत्याकांड)-शव लेकर कोतवाली में परिजनों का हंगामा, पुलिस की सांसे फुली

Haldwani Crime News-रविवार को हुए भुपी हत्याकांड से पूरा शहर सन्न रह गया जिसने भी देखा और सुना, हर किसी के मुंह से बस दोनों हत्यारोपियों के लिए गुस्से का गुबार निकल रहा था। भुपी पाण्डेय की हत्या के बाद गौरव गुप्ता फरार हो गया जबकि सौरभ को मौके पर ही दबोच लिया गया। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लापरवाह पुलिस के ऊपर है। जिसने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। आज सुबह परिजनों ने भुपी पाण्डेय का शव लेकर कोतवाली में हंगामा शुरू कर दिया है। परिजनों ने हत्यारोपी गौरव और सौरभ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हल्द्वानी-(भुपी हत्याकांड)-शव लेकर कोतवाली में परिजनों का हंगामा, पुलिस की सांसे फुली

हल्द्वानी-(भुपी हत्याकांड)-कोतवाल राठौर पर हुई ये बड़ी कार्रवाई, परिजनों ने कोतवाली से उठाया शव

परिजनों का कहना है कि फरार गौरव गुप्ता को तुंरत पकड़ा जाय। परिजनों के साथ कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ,यूकेडी नेता सुशील उनियाल सहित क्षेत्र के कई नेता मौजूद है। भुपी हत्याकांड के बाद शांत हल्द्वानी में भय का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि यह सब पुलिस की शह पर हुआ है। बता दें कि बाजपुर पुलिस ने देर रात हत्यारोपी की पत्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया। जबकि गौरव गुप्ता मौके से फरार हो गया। हत्याकांड के बाद गौरव गुप्ता अपने परिवार के साथ बाजपुर भाग गया था जहंा पुलिस को भनक लगते ही छापेमारी की गई लेकिन गौरव वहां से भी फरार हो गया।

हल्द्वानी-(भुपी हत्याकांड)-शव लेकर कोतवाली में परिजनों का हंगामा, पुलिस की सांसे फुली
जिस तरह भरी बाजार में मर्डर हुआ उस आम जन में भय का माहौल है। लोगों का पुलिस से विश्वास उठ चुका है। भुपी पाण्डेय में आठ राउंड फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई। भुपी की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।