हल्द्वानी-(भुपी हत्याकांड)-कोतवाल राठौर पर हुई ये बड़ी कार्रवाई, परिजनों ने कोतवाली से उठाया शव

Haldwani Crime news- भुपी हत्याकांड से पूरे शहरभर में उबाल देखने को मिल रहा है। आज सुबह परिजनों ने भुपी पाण्डेय का शव लेकर कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद कई पुलिसकर्मियों ने उन्हे ंमानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनी। परिजनों का कहना था कि कोतवाल विक्रम राठौर
 | 
हल्द्वानी-(भुपी हत्याकांड)-कोतवाल राठौर पर हुई ये बड़ी कार्रवाई, परिजनों ने कोतवाली से उठाया शव

Haldwani Crime news- भुपी हत्याकांड से पूरे शहरभर में उबाल देखने को मिल रहा है। आज सुबह परिजनों ने भुपी पाण्डेय का शव लेकर कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद कई पुलिसकर्मियों ने उन्हे ंमानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनी। परिजनों का कहना था कि कोतवाल विक्रम राठौर को निलंबित किया जाय और हत्यारोपी फरार गौरव गुप्ता को पकड़ा जाय। जिसके बाद कई दलों के नेताओं ने परिजनों का समर्थन किया।

हल्द्वानी-(भुपी हत्याकांड)-कोतवाल राठौर पर हुई ये बड़ी कार्रवाई, परिजनों ने कोतवाली से उठाया शव

प्रदर्शन की खबर जिसने भी सुनीं वह कोतवाली की तरफ दौड़ा आया। सीओ ने इस मामले में हस्तक्षेप की कोशित की लेकिन परिजनों ने किसी की नहीं सुनीं। परिजनों बार-बार यही कहते रहे की पुलिस की लापरवाही सही भुपी की हत्या हुई है।

हल्द्वानी-(भुपी हत्याकांड)-कोतवाल राठौर पर हुई ये बड़ी कार्रवाई, परिजनों ने कोतवाली से उठाया शव

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि कोतवाल विक्रम राठौर को लाइन हाजिर कर दिया। जिसके बाद इस मामले को लेकर आलाधिकारियों से वार्ता चल रही है। कोतवाल को सस्पेंड करने के लिए डीाआईजी को पत्र भेजा है। हत्याकांड के बाद कोतवाल पर बड़ी कार्रवाही होनी तय है। कार्यवाही के बाद परिजन मान गये। जिसके बाद उन्होंने शव को उठाया।