हलद्वानी-एएचमटी के खाली पड़े आवासीय भवन प्रशासन ने किये अधिगृहित, ऐसे किया जायेगा कोरोना के लिए इस्तेमाल

आज जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम में रानीबाग स्थित एएचमटी के खाली पड़े आवासीय भवनों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अधिगृहित कर लिया गया है। अधिगृहण आदेश अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी के स्तर से जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए
 | 
हलद्वानी-एएचमटी के खाली पड़े आवासीय भवन प्रशासन ने किये अधिगृहित, ऐसे किया जायेगा कोरोना के लिए इस्तेमाल

आज जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम में रानीबाग स्थित एएचमटी के खाली पड़े आवासीय भवनों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अधिगृहित कर लिया गया है। अधिगृहण आदेश अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी के स्तर से जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए तात्कालिक आवश्यकताओं को दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2006 के तहत एचएमटी के खाली पड़े आवासीय भवनों को अग्रिम आदेशों तक अधिगृहित किया जाता है।

हलद्वानी-एएचमटी के खाली पड़े आवासीय भवन प्रशासन ने किये अधिगृहित, ऐसे किया जायेगा कोरोना के लिए इस्तेमाल
इस आदेश में स्ष्पट किया गया है कि जिन आवासीय भवनों में लोग रह रहे है, ऐसे भवनों को अधिगृहण से मुक्त रखा गया है। अपर जिलाधिकारी जंगपांगी ने अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि को निर्देश दिये है कि एचएमटी परिसर स्थित भवनों में क्वरेटांइन तथा आईसोलेसन सेन्टर बनाये जाने के लिए सभी व्यवस्थायें करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी नैनीताल से कहा कि तत्काल एचएमटी भवनों कों अपने नियन्त्रण में लेते हुये कार्यवाही करें।

यहाँ भी पढ़े

काशीपुर-क्वारंटाइन सेंटर से भागे तीन संदिग्ध, दो यूपी बॉडर पर दबोचे, एक फरार

हल्द्वानी- अगर नहीं मिल रही गैस और खाद्य वस्तुएं, तो इन नंबरों पर करें शिकायत