Good News:  पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार खत्म, अब 11 दिनों में मिलेगा पासपोर्ट

अब 11 दिन में मिलेगा पासपोर्ट: अब लोगों को पासपोर्ट (passport) के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सत्यापन पूरा होने के बाद पासपोर्ट लोगों के घर 11 दिन में पहुंच जाएंगे। विदेश मंत्रालय (Foreign Minister) ने एम पासपोर्ट एप सेवा (M-Passport App Service) वाले जिलों के लिए नई गाइडलाइंस (guidelines) जारी कर दी हैं।
 | 
Good News:  पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार खत्म, अब 11 दिनों में मिलेगा पासपोर्ट

अब 11 दिन में मिलेगा पासपोर्ट: अब लोगों को पासपोर्ट (passport) के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सत्यापन पूरा होने के बाद पासपोर्ट लोगों के घर 11 दिन में पहुंच जाएंगे। विदेश मंत्रालय (Foreign Minister) ने एम पासपोर्ट एप सेवा (M-Passport App Service) वाले जिलों के लिए नई गाइडलाइंस (guidelines) जारी कर दी हैं।
Good News:  पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार खत्म, अब 11 दिनों में मिलेगा पासपोर्ट

यह भी पढ़ें-https://www.newstodaynetwork.com/pradhan-mantri-dhan-laxmi-yojana-5-lakhs-for-women-government-benefits-of-the-scheme
एम पासपोर्ट एप की शुरुआत प्रदेश के कई जिलों में हो गई है। इस ऐप से आवेदन करते ही 1 दिन में पासपोर्ट सेवा केंद्र में सत्यापन कराने का समय मिल जाएगा। आवेदनकर्ता के डाक्यूमेंट्स सत्यापन (documents verification) के बाद उसकी जानकारी उसी दिन शाम 6:00 बजे से पहले जिले के एम पासपोर्ट ऐप पर भी पहुंच जाएगी।

इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए पुलिस को भी आवेदनकर्ता की फाइल (file) का सत्यापन कर 3 दिन के अंदर पासपोर्ट विभाग को भेजना होगा। समय पर सत्यापन न करने पर पुलिस को नोटिस  (notice) दी जाएगी। नए बदलाव में यह भी प्रावधान रखा गया है कि अगर पुलिस ने 11 दिन के अंदर सत्यापन नहीं किया तो यह मान लिया जाएगा कि उसने आवेदनकर्ता था सत्यापन कर दिया है और पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा।

इसके साथ नए प्रावधान में आवेदन की फीस (fees) भी ज्यादा नहीं है। आवेदनकर्ता से आवेदन फॉर्म (registration form) भरने की फीस 30 रुपये से ज्यादा नहीं ली जाएगी। अभी तक संचालक किसी से सौ तो किसी से 500 रुपये तक ले रहे थे। आवेदनकर्ता की पासपोर्ट फीस भी केंद्र संचालक अपने लॉगइन से जमा कर सकेंगे। अगर संचालक के खिलाफ शिकायत आएगी तो संचालक के केंद्र के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।