एसबीआई ने अपने ग्राहकों को फिर दिया झटका, जानिए अबकी बार क्‍या किया

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्राहकों को झटका दिया है। एक महीने में एसबीआई ने दूसरी बार रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर दी है। एसबीआई ने बुधवार को विभिन्न टेनर्स के लिए फंड आधारित उधार दर (एमसीएलआर) बेसिस प्वाइंट की कटौती 10
 | 
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को फिर दिया झटका, जानिए अबकी बार क्‍या किया

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्राहकों को झटका दिया है। एक महीने में एसबीआई ने दूसरी बार रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर दी है।  एसबीआई ने बुधवार को विभिन्न टेनर्स के लिए फंड आधारित उधार दर (एमसीएलआर) बेसिस प्वाइंट की कटौती 10 मार्च से प्रभावी कर दिया है। कटौती के बाद एक साल का एमसीएलआर 7.85 फीसदी से घटकर 7.75 फीसदी पर आ गया है।  नई दरें नई एफडी पर ही लागू होंगी। तीन महीने की एमसीएलआर को 7.65 % से संशोधित कर 7.50 % कर दिया गया है। चालू वित्त वर्ष में MCLR में यह लगातार 10 वीं कटौती है। इस कटौती के बाद ऑटो लोन, होम लोन सस्ते होंगे।

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को फिर दिया झटका, जानिए अबकी बार क्‍या किया

यह भी पढ़ें-ऐसे करें रिटायरमेंट की प्लानिंग, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

अवधि आम नागरिकों के लिए नई दर (10 मार्च 2020 से) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (10 मार्च 2020 से)
सात से 45 दिन 4.00 % 4.50 %
46 से 179 दिन 5.00 % 5.50 %
180 से 210 दिन 5.50 % 6.00 %
211 से एक साल 5.50 % 6.00 %
एक साल से दो साल 5.90 % 6.40 %
दो साल से तीन साल 5.90 % 6.40 %
तीन साल से पांच साल 5.90 % 6.40 %
पांच साल से 10 साल 5.90 % 6.40 %

बैंक ने एक साल अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है, जो 7.85 प्रतिशत से घटकर 7.75 प्रतिशत हो गई है। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार 10वीं बार एमसीएलआर कटौती की है। एक दिन अवधि के और एक महीने के लिए एमसीएलआर में 0.15 प्रतिशत की कटौती कर इसे 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है। तीन माह अ‍वधि के लिए एमसीएलआर को 7.65 प्रतिशत से घटाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है।

दो साल और तीन साल के एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत घटाकर 5 प्रतिशत और 8.05 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कमी करने का ऐलान किया था।