Atishi Marlena - आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव

 | 

Atishi Marlena - (नई दिल्ली ) दिल्ली को अगला मुख्यमंत्री मिल गया है. लंबे कयास के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. केजरीवाल के प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने खड़े होकर इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. आतिशी AAP दिल्ली विधायक दल की नेता चुनी गई हैं.


केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी को चौंका दिया और अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. साथ ही यह भी कहा कि न सिर्फ वह बल्कि मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. इसके बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में कयासों का दौर शुरू हो गया.


आज 4 केजरीवाल करेंगे LG से मुलाकात - 
इससे पहले केजरीवाल के आज मंगलवार को इस्तीफा देने की संभावना के बीच आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक साढ़े 11 बजे बुलाई, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई. आज ही केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उनके इस्तीफा सौंपने की संभावना है. AAP की ओर से जानकारी दी गई दिल्ली विधानसभा का सत्र अगले हफ्ते 26-27 सितंबर को बुलाया जाएगा. इससे पहले पार्टी से जुड़े एक पदाधिकारी ने कहा, “पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद आज दोपहर 12 बजे नए सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी.”

 

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही आतिशी मार्लेना के पास न खुद का घर है और न ही उनके नाम पर कोई जमीन दर्ज है.हालांकि 2020 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, इसके बावजूद उसके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

WhatsApp Group Join Now
News Hub