देहरादून-उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की आहट, अभी तक 165 पक्षियों की मौत

देहरादून-बर्ड फ्लू के बीच प्रदेश में लगातार पक्षियां मर रहे है। पक्षियों के मरने से प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में पक्षियों की मौत की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेगी। इसके अलावा रायवाला में भी कई पक्षी मृत पाए गए हैं,
 | 
देहरादून-उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की आहट, अभी तक 165 पक्षियों की मौत

देहरादून-बर्ड फ्लू के बीच प्रदेश में लगातार पक्षियां मर रहे है। पक्षियों के मरने से प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में पक्षियों की मौत की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेगी। इसके अलावा रायवाला में भी कई पक्षी मृत पाए गए हैं, वन विभाग की टीम सुरक्षित स्थानों पर इन्हें दफना रही है।

देहरादून-सीएम ने शास्त्री को किया नमन, ट्वीट कर लिखा ये खास मैसेज
राजधानी देहरादून में एक ही दिन में 165 पक्षियों के शव मिले। इसमें से पांच पक्षियों के सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजे गये है। विगत दिवस देहरादून में 162 कौए, दो कबूतर और एक चील की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कौए दून के बांबे बागे में मृत मिले। वहीं ऋषिकेश में 31 कौए और दो कबूतर मृत मिले। डोईवाला में 10 कौए मृत मिले।