देहरादून -ऐसे सडक़ पर गिरे थे 500 और 100 के नोट, कोरोना वायरस के भय से लोगों ने उठाया ये कदम

देहरादून- देश के कई राज्यों में नोट गिरने और फेंके जाने की खबरे आयी है। अब उत्तराखंड के देहरादून में भी नोट मिलने की खबर है। यहां धर्मपुर सब्जी मंडी के नजदीक 500-500 के चार और 100 रुपये का एक नोट मिलने से लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत फैल गई। लेकिन यहां सबसे
 | 
देहरादून -ऐसे सडक़ पर गिरे थे 500 और 100 के नोट, कोरोना वायरस के भय से लोगों ने उठाया ये कदम

देहरादून- देश के कई राज्यों में नोट गिरने और फेंके जाने की खबरे आयी है। अब उत्तराखंड के देहरादून में भी नोट मिलने की खबर है। यहां धर्मपुर सब्जी मंडी के नजदीक 500-500 के चार और 100 रुपये का एक नोट मिलने से लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत फैल गई। लेकिन यहां सबसे सावधानी दिखाई और दूर से ही नोटों को देखा। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षित ढंग से नोटों को जब्त किया और उन्हें जांच के लिए रख दिया है।

देहरादून -ऐसे सडक़ पर गिरे थे 500 और 100 के नोट, कोरोना वायरस के भय से लोगों ने उठाया ये कदम
बताया जा रहा है कि धर्मपुर सब्जी मंडी के नजदीक सडक़ पर नोट गिरे हैं। यह नोट किसी के जेब से गिर गए या गिराये गए हैं। इसकी जांच की जा रही है। जैसे ही लोगों की नजर इन पर पड़ी तो थोड़ी देर में वहां से आने-जाने वाले नोटों को देखने लगे लेकिन किसी ने कोरोना के चलते नोट नहीं उठाये। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को सुरक्षित ढंग से उठाकर सील कर दिया है। वही मंडी में अनाउंसमेंट कर दिया गया है कि यदि किसी की जेब से नोट गिरे हैं तो वहां पुलिस से संपर्क कर सकता है। किसी ने नोटों को उठाने का साहस नहीं किया। नोट किसी की जेब से गिरे हैं या किसी ने थूक लगाकर गिराए हैं इसकी जांच की जा रही है।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- पुलिस का पहरा बनता जा रहा लोगो की जान का खतरा!, पढ़े कैसे हो रही चूक

हल्द्वानी- कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए डीएम बंसल ने उठायें ये कदम, चिकित्सकों ऐसे पहुंचेगा लाभ

 

 

 

WhatsApp Group Join Now