देहरादून-23 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र, विधानसभा अध्यक्ष निकले कोरोना पॉजिटिव

देहरादून-प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर है। हर दिन हजारों कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे है। विगत दिवस नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके बाद शासन-प्रशासन में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि आज विधानसभा
 | 
देहरादून-23 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र, विधानसभा अध्यक्ष निकले कोरोना पॉजिटिव

देहरादून-प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर है। हर दिन हजारों कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे है। विगत दिवस नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके बाद शासन-प्रशासन में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने आवास पर कोरोना टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

देहरादून-राजनीति से हटकर त्रिवेन्द्र सरकार ने ऐसे की नेता प्रतिपक्ष की देख रेख, सीएम भी लेते रहे अपडेट

उन्होंने लोगों से कहा कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हो खुद को आइसोलेट कर लें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बता दें कि आगामी 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र होना है ऐसे में नेताओं का लगातार कोरोना पॉजिटिव आना सरकार के लिए टेढ़ी खीर बनती जा रही है।

 

WhatsApp Group Join Now