देहरादून-चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव का तीन दिवसीय दौरा

देहरादून-प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने सक्रिय होना शुरू कर दिया है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सीडब्ल्यूसी के स्थायी सदस्य देवेंद्र यादव आगामी 27 अक्टूबर को पहली बार राज्य की राजधानी देहरादून पहुंचेंगे। जहां वे 27 से 29 अक्टूबर तक देहरादून में
 | 
देहरादून-चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव का तीन दिवसीय दौरा

देहरादून-प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने सक्रिय होना शुरू कर दिया है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सीडब्ल्यूसी के स्थायी सदस्य देवेंद्र यादव आगामी 27 अक्टूबर को पहली बार राज्य की राजधानी देहरादून पहुंचेंगे। जहां वे 27 से 29 अक्टूबर तक देहरादून में पार्टी की 15 महत्वपूर्ण बैठकें लेंगे।

हल्द्वानी-प्रधान के ससुर पर दराती-पत्थरों से हमला, बहू से पंचायत चुनाव हारी थी आरोपी की बहन

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज अपना बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा के बाद अपना उत्तराखंड दौरा तय किया है। वह 27 अक्टूबर को सुबह आठ बजे देहरादून पहुंचेंगे। इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदेयश के साथ बैठक करेंगे।

देहरादून-मन की बात में पीएम मोदी ने लोकल वोकल पर कही ये बात, तो सीएम त्रिवेन्द्र ने ऐसे सराहा

उसी दिन देवेंद्र यादव 11 बजे से पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, सांसद उम्मीदवार और सदस्य एआइसीसी की बैठक करेंगे। दोपहर दो से तीन बजे अनुशांगिक संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक होगी। शाम तीन से सात बजे तक पीसीसी उपाध्यक्ष, पीसीसी महामंत्री और सचिवों की बैठक होगीं। 28 और 29 अक्टूबर को सभी संगठनात्मक जिलों की बैठकें सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगी, जो 12 ग्रुपों में होंगी। वही 29 अक्टूबर को सभी बैठकें संपन्न करने के बाद प्रदेश प्रभारी पत्रकार वार्ता करेंगे।