देहरादून-कोरोना वारियर्स ने तोड़ा दम, ऐसे हुआ बना हादसे का शिकार

देहरादून-कोरोना से बचाव के लिए पुलिस और डॉक्टरों ने दिन रात मेहनत की है। वहीं कई लोग लगातार ड्यूटी भी कर रहे है। कई अपने बच्चों से मिल नहीं पा रहे है। ऐसे में एक कोरोना वरियर्स की मौत हो गई। मामला प्रेमनगर का है। यहां देर रात सडक़ हादसे में घायल हुए सिपाही की
 | 
देहरादून-कोरोना वारियर्स ने तोड़ा दम, ऐसे हुआ बना हादसे का शिकार

देहरादून-कोरोना से बचाव के लिए पुलिस और डॉक्टरों ने दिन रात मेहनत की है। वहीं कई लोग लगातार ड्यूटी भी कर रहे है। कई अपने बच्चों से मिल नहीं पा रहे है। ऐसे में एक कोरोना वरियर्स की मौत हो गई। मामला प्रेमनगर का है। यहां देर रात सडक़ हादसे में घायल हुए सिपाही की मौत हो गई है। सिपाही की मौत से पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई।

देहरादून-कोरोना वारियर्स ने तोड़ा दम, ऐसे हुआ बना हादसे का शिकार
बताया जा रहा है कि सिपाही संजय गुर्जर सोमवार रात को पीपीई किट लेकर क्वारंटीन बिधोरली सेंटर गया था। जिसके बाद वह लौट रहा था। अचानक रास्ते में उसकी बाइक फिसली और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आनन-फानन में उसे सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  आज दोपहर उसने दम तोड़ दिया। सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। मृतक सिपाही 2006 बैच का सिपाही था।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- लाईव चैट में शिक्षा मंत्री निशंक ने छात्रों को दी ये अहम जानकारी, पढ़े क्या है उनका नया शिक्षा प्लान

हल्द्वानी- बंद पड़ी बिल्डिंग में लाश मिलने से मचा हड़कंप, कमरे का मंजर देख मकान मालिक भी रह गया दंग

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub