देहरादून-सभी लोगों का होगा कोरोना टीकाकरण, कुंभ के लिए सीएम ने मांगी इतनी अतिरिक्त वैक्सीन

देहरादून-आज प्रदेशभर में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। इस मौके पर दून अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना से जीत की निर्णायक जंग शुरू हो चुकी है। कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों, नर्स, टैक्नीशियन सहित
 | 
देहरादून-सभी लोगों का होगा कोरोना टीकाकरण, कुंभ के लिए सीएम ने मांगी इतनी अतिरिक्त वैक्सीन

देहरादून-आज प्रदेशभर में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। इस मौके पर दून अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना से जीत की निर्णायक जंग शुरू हो चुकी है। कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों, नर्स, टैक्नीशियन सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सराहनीय सेवाएं दीं। सीएम ने कहा कि राज्य के सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

देहरादून-सभी लोगों का होगा कोरोना टीकाकरण, कुंभ के लिए सीएम ने मांगी इतनी अतिरिक्त वैक्सीन

देहरादून-कुंभ को लेकर सीएम ने दिये अधिकारियों को ये खास निर्देश, जनवरी अंत तक पूरा करे ये काम

सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य के सभी 13 जिलों में टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी गई है। अभी राज्य को 50000 स्वास्थ्य कर्मियों के लायक टीके मिले हैं और आगे भी जल्द टीके उपलब्ध होंगे। स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंट लाइन वर्करों, फिर 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और फिर बीमार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि टीकाकरण को लेकर भ्रामक प्रचार और अफवाहों से बचें। सीएम ने कहा कि टीका लगने के 28वें दिन में दुबारा टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरा टीका लगने के दो सप्ताह एंटी बॉडी विकसित होने में लगते हैं। इसलिए बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।

बागेश्वर-हरीश रावत का बड़ा बयान, इन दो कामों के लिए जताई दोबारा सीएम बनने की इच्छा

राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के लिए एक लाख 13 हजार वैक्सीन की खुराक मिली है। जो पचास हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लिए है। हरिद्वार में महाकुंभ को देखते हुए केंद्र से 20 हजार अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन देने का अनुरोध किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द राज्य को यह वैक्सीन उपलब्ध हो सकती हैं। सीएम ने कोरोना काल में दून अस्पताल की ओर से की गई सराहनीय सेवा की प्रशांसा की।