देहरादून-सीएम के कोरोना पॉजिटिव आने पर कौशिक के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, सीएम ने कही ये बात

देहरादून-विगत दिवस मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब विधानसभा सत्र में ट्रैजरी बैंच का पूरा दारोमदार कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कंधों पर आ गया है। पहली बार सत्र के दौरान संसदीय और विधायी कार्यों का जिम्मा उनके लिए नया अनुभव नहीं है। वह पहली बार मुख्यमंत्रीं की गैरमौजूदगी में
 | 
देहरादून-सीएम के कोरोना पॉजिटिव आने पर कौशिक के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, सीएम ने कही ये बात

देहरादून-विगत दिवस मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब विधानसभा सत्र में ट्रैजरी बैंच का पूरा दारोमदार कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कंधों पर आ गया है। पहली बार सत्र के दौरान संसदीय और विधायी कार्यों का जिम्मा उनके लिए नया अनुभव नहीं है। वह पहली बार मुख्यमंत्रीं की गैरमौजूदगी में सदन में मोर्चा संभालते नजर आएंगे।

देहरादून-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा से पहले घटा दिये 130 पद, हजारों परीक्षार्थियों को लगा झटका

बता दें कि 21 दिसंबर से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र तीन दिन चलना है। सत्र से पहले सभी सदस्यों की कोरोना जांच होनी है। हालांकि तब तक क्या स्थिति बनती होगीं यह अभी किसी को नहीं मालूम है। लेकिन इससे पहले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव निकल गये। कौशिक के लिए नेता सदन के लिहाज से यह महत्वपूर्ण दिवस है। सोमवार प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री के विभागों के प्रश्नों के जवाब देने का दिन तय है।

देहरादून-सरकार ने दी हजारों अभ्यर्थियों को राहत, शिक्षक भर्ती में स्नातक स्तर के अंकों पर मिलेगीं छूट

मुख्यमंत्री पहले ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को पत्र लिखकर सूचित कर चुके हैं कि उनके विभागों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर कौशिक देंगे। सीएम ने कहा कि सत्र के दौरान मैंने संसदीय कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को पहले ही अधिकृत कर रखा है। इसलिए कोई परेशानी वाली बात नहीं है।. त्रिवेंद्र सिंह रावत