देहरादून-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा से पहले घटा दिये 130 पद, हजारों परीक्षार्थियों को लगा झटका

देहरादून- आज हजारों युवा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी-वर्ग तीन की ऑनलाइन परीक्षा दे रहे है। परीक्षा से ठीक पहले पद 280 से घटाकर 150 कर दिए हैं। जिससे हजारों बेरोजगारों को बड़ा झटका लगा। भर्ती परीक्षा आज सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक आयोजित हुई। अचानक 130
 | 
देहरादून-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा से पहले घटा दिये 130 पद, हजारों परीक्षार्थियों को लगा झटका

देहरादून- आज हजारों युवा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी-वर्ग तीन की ऑनलाइन परीक्षा दे रहे है। परीक्षा से ठीक पहले पद 280 से घटाकर 150 कर दिए हैं। जिससे हजारों बेरोजगारों को बड़ा झटका लगा। भर्ती परीक्षा आज सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक आयोजित हुई। अचानक 130 पद घटाने का उत्तराखंड बेरोजगार मंच ने विरोध किया है।

देहरादून- नरेन्द्र सिंह नेगी की गायकी का कायल है पूरा उत्तराखंड, इस गीतमाला से की करियर की शुरुआत

बता दें कि आयोग ने दो अगस्त को विज्ञप्ति निकालकर सहायक कृषि अधिकारी वर्ग तीन की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। जिसके बाद निर्धारित तिथि तक आयोग को तीन हजार के आसपास आवेदन प्राप्त हुए। जांच में करीब ढाई हजार आवेदन सही पाए गए। वही परीक्षा की तिथि आयोग ने 19 दिसंबर तय की थी, लेकिन परीक्षा से ठीक पहले आयोग ने रिक्तियों में संशोधन कर 130 पद घटा दिए। परीक्षा के लिए 2149 परीक्षार्थियों ने आयोग की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए थे। आयोग के इस कदम से खफा उत्तराखंड बेरोजगार मंच ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारों को लूट रही है। पहले अधिक पद दिखाकर बेरोजगारों से आवेदन के रूप में फीस वसूली जाती है और फिर पद घटा दिए जाते हैं

इस संबंध में सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोद संतोष बडोनी ने बताया कि संबंधित विभागों से जानकारी मिली थी कि कृषि और उद्यान विभागों का एकीकरण हो रहा है। इसी कारण विज्ञप्ति में दी गई कुल रिक्तियों में से 130 पद घटा दिए गए। ऑनलाइन परीक्षा के बाद सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन के 150 पद पर ही चयन किया जाएगा।