देहरादून- कैबिनेट मंत्री महाराज के नर्सरी माली की मौत, 10 जून को कोरोना से ठीक होकर लौटा था घर

देहरादून- कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसे में लगातार मौतों की खबरें भी आ रही है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में काम करने वाली 75 वर्ष के माली की मौत हो गई है। वह पहले कोरोना पॉजिटिव आया था और दस जून को अस्पताल ठीक होकर नर्सरी आया था।
 | 
देहरादून- कैबिनेट मंत्री महाराज के नर्सरी माली की मौत, 10 जून को कोरोना से ठीक होकर लौटा था घर

देहरादून- कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसे में लगातार मौतों की खबरें भी आ रही है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में काम करने वाली 75 वर्ष के माली की मौत हो गई है। वह पहले कोरोना पॉजिटिव आया था और दस जून को अस्पताल ठीक होकर नर्सरी आया था। माली नर्सरी में ही रहता था। जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरू ग्राम स्थित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल ले जाने एम्बुलेंस का इंतजार किया जा रहा है।

देहरादून- कैबिनेट मंत्री महाराज के नर्सरी माली की मौत, 10 जून को कोरोना से ठीक होकर लौटा था घर

यह भी पढ़े हल्द्वानी-कोरोना के बीच मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने दी (एम.डी./एम.एस.) की परीक्षा, इन सावधानियों का रखा ध्यान

यह भी पढ़े 👉 हल्द्वानी-एसटीएच में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, दिल्ली से लौटी थी अल्मोड़ा निवासी महिला

इस मामले में एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सुबह माली के साथियों ने सूचना दी थी कि नर्सरी में रहने वाला माली फोन नहीं उठा रहा है। जिसके बाद जांच के लिए चीता पुलिस को भेजा गया। उन्होंने भी बाहर से काफी आवाज लगाई, लेकिन माली ने फोन नहीं उठाया। माली रतन बहादुर वह सिक्किम का रहने वाला है। वह मोहकमपुर स्थिति ब्रह्म वाटिका नर्सरी में माली का काम करता था। कोरोना के खतरे के देखते हुए पुलिस ने शव को हाथ नहीं लगाया है।