देहरादून-भाजपा प्रत्याशी बंसल ने दाखिल किया पर्चा, सीएम सहित ये बड़े चेहरे रहे मौजूद

देहरादून-आज नामांकन के अंतिम उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल ने चार सेट में नामजमदगी का पर्चा दाखिल किया। विगग दिवस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मदन कौशिक, अरविंद
 | 
देहरादून-भाजपा प्रत्याशी बंसल ने दाखिल किया पर्चा, सीएम सहित ये बड़े चेहरे रहे मौजूद

देहरादून-आज नामांकन के अंतिम उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल ने चार सेट में नामजमदगी का पर्चा दाखिल किया। विगग दिवस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मदन कौशिक, अरविंद पांडेय, राज्य मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा। 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 57 है। इसे देखते हुए पार्टी प्रत्याशी की जीत तय है।

रुद्रप्रयाग-चिनूक ने शुरू किया केदारनाथ में भारी मशीनें पहुंचाने का काम, अब तेजी को होगा काम

दोपहर बाद 1. 45 मिनट पर नामांकन सेट दाखिल करने विधानसभा स्थित कक्ष संख्या 303 में बनाए गए कक्ष में पहुंचे। उन्होंने 1.50 मिनट पर पहला नामांकन सेट दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल आदि मौजूद थे। राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन से पहले नरेश बंसल ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया।