देहरादून- दून की ऐश्वर्या ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 15 में बनाई जगह, विश्व में बजाया सौंदर्य का डंका

देहरादून- दून की ऐश्वर्या गोयल मिस इंडिया की दौड़ में अंतिम 15 प्रतिभागियों में शामिल हो चुकी है। इससे पहले उन्होंने फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड चुना गया था । जिसके बाद अब फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुम्बई में अगला राउंड आयोजित किया जाएगा। बीते माह राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए देश भर
 | 
देहरादून- दून की ऐश्वर्या ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 15 में बनाई जगह, विश्व में बजाया सौंदर्य का डंका

देहरादून- दून की ऐश्वर्या गोयल मिस इंडिया की दौड़ में अंतिम 15 प्रतिभागियों में शामिल हो चुकी है। इससे पहले उन्होंने फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड चुना गया था । जिसके बाद अब फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुम्बई में अगला राउंड आयोजित किया जाएगा। बीते माह राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए देश भर में 31 प्रतिभागियों के चयन किया गया था जिसमे सभी राज्यो से एक एक प्रतिभागी शामिल थे।

चम्पावत-पाटी में पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, लाखों की चरस पकड़ी
उत्तराखंड से दून की ऐश्वर्या गोयल ने मिस इंडिया कांटेस्ट में जगह बनाने के साथ ही अब अंतिम 15 में अपना स्थान पक्का किया है । साथ ही इस कॉन्टेस्ट में उन्होंने miss IQ sub contest award भी अपने नाम कर लिया है ।
ऐश्वर्या खुड़बुड़ा मौहोल में अपने माता पिता के साथ के रहती है । ऐश्वर्या गोयल ने स्नातक के साथ साथ शास्त्रीय संगीत में भी उपाधि हासिल की है। इससे पहले 2015 में भी ऐशवर्या ने मिस इंडिया के अंतिम दौर जगह बना ली थी । अब दौबारा उनके पास मिस इंडिया बनने का मौका है।

हल्द्वानी-इस तारीख से सप्ताह में तीन दिन चलेंगी काठगोदाम से देहरादून ट्रेन, पढिय़े पूरी समय सारणी
वही ऐशवर्या ने बताया कि उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में 15 में अपनी जगह बनाई है । जो अब फरवरी माह में मुम्बई में आयोजित होगी । उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि वो मुंबई में आयोजित मिस इंडिया कांटेस्ट को जीत कर फाइनल में जगह बनाएंगी। साथ ही फाइनल की मिस इंडिया प्रतियोगिता जीत वो अपने परिवार के साथ ही अपने राज्य उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub