देहरादून- उत्तराखंड के 10 जिले ग्रीन जोन में शामिल, देखिये अपनी जिले की श्रेणी

देहरादून- प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 57 पहुंच चुका है। वहीं अभी तक 38 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में फिलहाल 19 एक्टिव मरीज हैं। आज भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोविड-19 केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई लिस्ट तैयार की गई है। कौन
 | 
देहरादून- उत्तराखंड के 10 जिले ग्रीन जोन में शामिल, देखिये अपनी जिले की श्रेणी

देहरादून- प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 57 पहुंच चुका है। वहीं अभी तक 38 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में फिलहाल 19 एक्टिव मरीज हैं। आज भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोविड-19 केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई लिस्ट तैयार की गई है। कौन सा जिला किस जोन में आता है और किस तरह सख्ती बरती जाएगी। इस लिस्ट के हिसाब से उत्तराखंड के 13 जिलों में से 10 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं।
देखिये लिस्ट-

देहरादून- उत्तराखंड के 10 जिले ग्रीन जोन में शामिल, देखिये अपनी जिले की श्रेणी
1-अल्मोड़ा ग्रीन जोन
2-उधम सिंह नगर ग्रीन जोन
3-पौड़ी गढ़वाल. ग्रीन जोन
4-बागेश्वर. ग्रीन जोन
5-चमोली. ग्रीन जोन
6-चंपावत. ग्रीन जोन
7-पिथौरागढ़-ग्रीन जोन
8-रुद्रप्रयाग. ग्रीन जोन
9-टिहरी गढ़वाल. ग्रीन जोन
10-उत्तरकाशी. ग्रीन जोन

हरिद्वार रेड जोन
देहरादून ऑरेंज जोन
नैनीताल ऑरेंज जोन

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- बनभूलपुरा के व्यापारियों के लिए गुड न्यूज़, इस स्टेप के बाद जा सकेंगे अपने काम पे

ऋषिकेश-कोरोना से नहीं हुई थी महिला की मौत, एम्स निदेशक का बड़ा बयान