COVID-19: राशन कार्ड न होने पर भी मुफ्त में मिलेंगी खाद्य सामग्री, इन नंबरों पर करें संपर्क

बरेली: कोरोना वायरस (corona virus) के कारण चल रहे लॉकडाउन (lockdown) में कई लोगों को खाद्य सामग्री की दिक्कत हो रही थी। लेकिन अब यह दिक्कत नहीं होगी क्योंकि राशन कार्ड (Ration card) न होने पर भी खाद्य सामग्री सभी को दी जाएगी। इसके लिए कमिश्नर (Commissioner) रणबीर प्रसाद और जिलाधिकारी (DM) नीतीश कुमार ने
 | 
COVID-19: राशन कार्ड न होने पर भी मुफ्त में मिलेंगी खाद्य सामग्री, इन नंबरों पर करें संपर्क

बरेली: कोरोना वायरस (corona virus) के कारण चल रहे लॉकडाउन (lockdown) में कई लोगों को खाद्य सामग्री की दिक्कत हो रही थी। लेकिन अब यह दिक्कत नहीं होगी क्योंकि राशन कार्ड (Ration card) न होने पर भी खाद्य सामग्री सभी को दी जाएगी। इसके लिए कमिश्नर  (Commissioner) रणबीर प्रसाद और जिलाधिकारी (DM) नीतीश कुमार ने इस कार्य योजना का ब्लूप्रिंट (blueprint) तैयार कर लिया है।
COVID-19: राशन कार्ड न होने पर भी मुफ्त में मिलेंगी खाद्य सामग्री, इन नंबरों पर करें संपर्कबरेली में लगभग आठ लाख ‌राशन कार्ड वाले परिवार हैं। लेकिन इसके बावजूद ऐसे सैकड़ों परिवार हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। इन सभी परिवारों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए कलेक्ट्रेट की बैठक में यह तय हुआ कि ऐसे सभी परिवारों को राशन पहुंचाया जाएगा। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है लेकिन खाद्य सामग्री की आवश्यकता है। इसके लिए तहसीलों में संपर्क करने के लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं।

राशन कार्ड न होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
सदर- 0581-2510385/ 9454417203/ 94547418005
बहेड़ी- 05822-221042/ 9454417204/ 9454418006
आंवला- 05823- 222444/ 9454417999/ 9454418007
फरीदपुर- 0581-224501/ 9454418002/ 9454418009
नवाबगंज- 05825-226027/ 9454418001/ 9454418008
मीरगंज- 8077509403/ 9454418003/ 9454418010

यहाँ भी पढ़े

LOCKDOWN: बीज, खाद व वाहन मरम्मत की दुकानें खोलने की मिली अनुमति