चम्पावत-इस बालक के मुरीद हो गये पहाड़ के लोग, ईमानदारी की ऐसी मिसाल कर दी पेश

चम्पावत-आज के समय में ईमानदारी कम ही देखने को मिलती है लेकिन अगर पहाड़ों की बात करें तो आज भी वहां ईमानदार बच्चे-बच्चे में है। ऐसी ही ईमानदारी का परिचय पहाड़ के एक बालक ने दिया। जिसके बाद लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे है। एक बालक ने रूपयों से भरा बैग वापस कर मानवता
 | 
चम्पावत-इस बालक के मुरीद हो गये पहाड़ के लोग, ईमानदारी की ऐसी मिसाल कर दी पेश

चम्पावत-आज के समय में ईमानदारी कम ही देखने को मिलती है लेकिन अगर पहाड़ों की बात करें तो आज भी वहां ईमानदार बच्चे-बच्चे में है। ऐसी ही ईमानदारी का परिचय पहाड़ के एक बालक ने दिया। जिसके बाद लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे है। एक बालक ने रूपयों से भरा बैग वापस कर मानवता की मिसाल पेश की।

हल्द्वानी-अब डीपीएस लामाचौड़ स्कूल कहलायेगा एपीएस, इस कारण बदला नाम

यहां राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला में बाइक से जा रहे एक राहगीर के स्वाला होटल के समीप बाइक से टनकपुर की ओर जाते समय पैसों से भरा बैग गिर गया। रास्ते से जा रहे पवन भट्ट को रूपयों से भरा बैग मिल गया। जिसे उसने संभाल कर रख दिया। जिसके बाद बाइक सवार 10 किलोमीटर दूर से वापस आया तो पवन भट्ट ने उसे सकुशल पूरे एक लाख 75 हजार रुपये लौटकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। अपने रूपये का बैग पाकर राहगीर खुश हो गया उसने पवन का धन्यवाद किया।