CBSE: 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई ने जारी की अप्लाईड मैथमेटिक्स की हैंडबुक, जानें वजह

सीबीएसई (CBSE) ने हाल ही में सीनियर सेकेंडरी कक्षा (senior Secondary classes) के लिए लाए गए इलेक्टिव सब्जेक्ट अप्लाइड मैथमेटिक्स (elective subject applied mathematics) के लिए हैंडबुक (handbook) जारी कर दी हैं। सीबीएसई स्कूलों में 2020-21 एकेडेमिक सेशन 2020-21 के 11वीं और 12वीं कक्षा के इस नये इलेक्टिव को चुनने वाले छात्र सिलेबस और अन्य
 | 
CBSE: 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई ने जारी की अप्लाईड मैथमेटिक्स की हैंडबुक, जानें वजह

सीबीएसई (CBSE) ने हाल ही में सीनियर सेकेंडरी कक्षा (senior Secondary classes) के लिए लाए गए इलेक्टिव सब्जेक्ट अप्लाइड मैथमेटिक्स (elective subject applied mathematics) के लिए हैंडबुक (handbook) जारी कर दी हैं। सीबीएसई स्कूलों में 2020-21 एकेडेमिक सेशन 2020-21 के 11वीं और 12वीं कक्षा के इस नये इलेक्टिव को चुनने वाले छात्र सिलेबस और अन्य आवश्यक जानकारियां इस हैंडबुक से ले सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड में नए इलेक्टिव सब्जेक्ट अप्लाइड मैथमेटिक्स की हैंडबुक सम्बद्ध स्कूलों को भेज दी है।
CBSE: 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई ने जारी की अप्लाईड मैथमेटिक्स की हैंडबुक, जानें वजह
इसे जारी करते हुए बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा कि अप्लाईड मैथमेटिक्स के जरिए क्रिटिकल थिंकिंग (critical thinking), प्रॉब्लम सॉल्विंग (problem solving), लॉजिकल रीजनिंग (logical reasoning) और मैथमेटिकल थिंकिंग (mathematical thinking) जैसे स्किल्स को इंप्रूव किया जाएगा। सीबीएसई ने 1 अप्रैल को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि मैथमेटिक्स का वर्तमान सिलेबस साइंस स्ट्रीम के विषयों के साथ तो सामंजस्य में तो है लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों में कॉमर्स एवं सोशल साइंस स्ट्रीम के विषयों के साथ कोई सामंजस्य नहीं है।

यहाँ भी पढ़े

CBSE BOARD RESULT 2020: परीक्षक घरों में ही जाचेंगे बोर्ड की कॉपियां, मानव संसाधन मंत्रालय ने दी अनुमति