देहरादून- भाजपा के इन दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री रावत भी रहे मौजूद

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा अपने सभी प्रत्याशियों के नाम खोले जा चुके है। टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और पौड़ी गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने आज जुलूस निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत
 | 
देहरादून- भाजपा के इन दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री रावत भी रहे मौजूद

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा अपने सभी प्रत्याशियों के नाम खोले जा चुके है। टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और पौड़ी गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने आज जुलूस निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी की ताजपोशी में उत्तराखंड की पांच सीटें अहम होगी।

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी-जानिये कैसा है भाजपा के अजय भट्ट का राजनीतिक करियर, कितनी मजबूत है उनकी दावेदारी

देहरादून- भाजपा के इन दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री रावत भी रहे मौजूद

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी-जानिये कैसा है भाजपा के अजय भट्ट का राजनीतिक करियर, कितनी मजबूत है उनकी दावेदारी

यह भी पढ़े- दिल्ली- (उत्तराखंड)बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के टिकट किये घोषत, यह लड़ेंगे इस सीट से चुनाव

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देश की अन्य राजनीतिक पार्टियां द्वारा जो भी महागठबंधन किये जा रहे है उनका कोई महत्व नहीं है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करते है, जो जनता जान चुकी है। ऐसे में जो पार्टी का आदेश होगा वे उसी पर कार्य करेंगे।

देहरादून- भाजपा के इन दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री रावत भी रहे मौजूद

57 फीसद मतदान कर प्रत्याशियों को विजयी बनाएं

नामांकन के दौरान मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिहं रावत ने कहा कि इस बार भाजपा को 57 फीसद मतदान कर प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ जन जन तक जाने का आवाह्न किया। बता दें हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल सीट से प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा नामांकन के आखिरी दिन यानी 25 मार्च को पर्चे दाखिल करेंगे।