Bijnor : दारोगा निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने का एक किलोमीटर इलाका सील
लखनऊ। कोरोना (Corona) वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब प्रदेश के बिजनौर में एक दरोगा के कोरोना से संक्रमित (Infected) पाए जाने पर हड़कंप मच गया। एहतियातन थाने का एक किलोमीटर का इलाका सील कर थाना स्थानांतरित किया गया है। थाने के सभी लोगों की कराई गई जांच एसपी ग्रामीण संजय कुमार
| Apr 21, 2020, 15:17 IST
लखनऊ। कोरोना (Corona) वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब प्रदेश के बिजनौर में एक दरोगा के कोरोना से संक्रमित (Infected) पाए जाने पर हड़कंप मच गया। एहतियातन थाने का एक किलोमीटर का इलाका सील कर थाना स्थानांतरित किया गया है।

थाने के सभी लोगों की कराई गई जांच
एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि नहटौर में एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) पॉजिटिव पाए गये थे। इसके बाद थाने में सभी लोगों को जांच कराई गई है। थाने के आसपास एक किलोमीटर (Kilometer) का इलाका सील कर थाने को कुछ दूर स्थित पुलिस चौकी पर शिफ्ट किया है।
यहाँ भी पढ़े –
BAREILLY: एडीजी बरेली जोन ने हॉटस्पॉट का किया दौरा, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती के आदेश
WhatsApp
Group
Join Now
