भवाली-भूमियाधार के पास गहरी खाई में गिरी कार, हल्द्वानी निवासी तीन युवकों की मौत

भवाली-देर रात भवाली-ज्योलिकोट सडक़ पर भूमियाधार पर एक कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसें की सूचना पुलिस को आज सुबह मिली। सूचना0 पर तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुँची। शवों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया गया है। देहरादून-प्रदेश
 | 
भवाली-भूमियाधार के पास गहरी खाई में गिरी कार, हल्द्वानी निवासी तीन युवकों की मौत

भवाली-देर रात भवाली-ज्योलिकोट सडक़ पर भूमियाधार पर एक कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसें की सूचना पुलिस को आज सुबह मिली। सूचना0 पर तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुँची। शवों को रेस्‍क्यू करने का काम शुरू कर दिया गया है।

देहरादून-प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेगें हेलीपैड, उत्तराखंड में ऐसे लगेंगे उड़ान को पंख

बताया जा रहा है कि देर रात एक सेंट्रो कार संख्या यूए 4 ई 3330 सेनिटोरियम मस्जिद से 100 मीटर आगे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान हादसे में कार में सवार गिरीश पांडे, शुभम कांडपाल, गणेश पांडे निवासी कुसुमखेड़ा की मौत हो गई। सुबह सूचना मिलने पर तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुँची। जिसने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों के शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।