BAREILLY: लोगों का इलाज करते करते खुद हो गया कोरोना पॉजिटिव, जानिए क्या है पूरा मामला

1-बरेली में सामने आया कोरोना का सातवां केस इससे पहले सुभाष नगर के एक ही परिवार के 6 लोग हुए थे करुणा पॉजिटिव अब सब हो चुके हैं ठीक 2-कोरोनावायरस की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद डीएम आवास पर पहुँची मरीज की पत्नी, किया हंगामा, आवास कराया गया सेनिटाइज 3- प्रशासन ने पूरे इलाके को
 | 
BAREILLY: लोगों का इलाज करते करते खुद हो गया कोरोना पॉजिटिव, जानिए क्या है पूरा मामला

1-बरेली में सामने आया कोरोना का सातवां केस इससे पहले सुभाष नगर के एक ही परिवार के 6 लोग हुए थे करुणा पॉजिटिव अब सब हो चुके हैं ठीक
2-कोरोनावायरस की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद डीएम आवास पर पहुँची मरीज की पत्नी, किया हंगामा, आवास कराया गया सेनिटाइज
3- प्रशासन ने पूरे इलाके को कराया सील गलियों में की गई बैरिकेडिंग मरीज के घर के आस-पास बड़े पैमाने पर चल रहा सेनेटाइजेशन का काम
बरेली: सुभाष नगर के सभी कोरोनावायरस मरीजों के ठीक होने के बाद बरेली वालों ने चैन की सांस ली थी। मगर सोमवार को लोगों को एक और बुरी खबर सुनने को मिली। हजियापुर के एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने आनन फानन मैं मरीज के घर के आसपास का पूरा इलाका सील करा दिया। पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद मरीज की पत्नी डीएम आवास पर पहुंच गई, उसने रिपोर्ट को गलत बताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सीएमओ ऑफिस में भी महिला ने हंगामा किया और चीखते-चीखते बेहोश हो गई। मरीज की पत्नी के हंगामे के बाद डीएम आवास को सैनिटाइज कराया गया। दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि मरीज शहर के दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों में कुछ महीने नौकरी करने के बाद हजियापुर में अपना क्लीनिक चला रहा था। उसने पिछले कुछ दिनों में कितने मरीज देखे इसकी छानबीन की जा रही है।
BAREILLY: लोगों का इलाज करते करते खुद हो गया कोरोना पॉजिटिव, जानिए क्या है पूरा मामलाहजियापुर बरेली की बेहद घनी आबादी वाली बस्ती है। कोरोना पॉजिटिव आया शख्स यहीं अपना क्लीनिक चलाता था। इस बात की चर्चा खुद स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरों ने अपने बयान में की है। बताया जा रहा है कि यह शख्स लंबे समय से मोहल्ले में अपना क्लीनिक चला रहा था। इससे पहले इसने शहर के दो नामी अस्पतालों में नौकरी की थी। इनमें से एक रामपुर गार्डन में है और दूसरा स्टेडियम रोड पर। कुछ दिन काम सीखने के बाद उसने अपने घर पर ही मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया। तबियत बिगड़ने से पहले तक वह मरीजों का इलाज करा रहा था। 25 अप्रैल को उसका सैंपल लिया गया था। उसे इलाज के लिए श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मोहल्ला सील डीएम आवास कराया गया सैनिटाइज
झोलाछाप की रिपोर्ट आने के बाद उसका घर, क्लीनिक और मोहल्ला सील कर दिया गया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया। गलियों में बल्लियां लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। अफसर हर चीज पर बारीक नजर रखे हुए हैं। शख्स की रिपोर्ट आने के बाद अब उसके परिवार के बाकी सदस्यों को क्वारन्टीन किया जा रहा है।सबके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। दूसरी तरफ मरीज के पत्नी के हंगामे के बाद डीएम आवास को सैनिटाइज कराया गया।
BAREILLY: लोगों का इलाज करते करते खुद हो गया कोरोना पॉजिटिव, जानिए क्या है पूरा मामलाझोलाछाप से इलाज कराने वालों के मची खलबली
झोलाछाप की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उससे इलाज कराने वालों में खलबली मच गई है। स्वास्थ विभाग के मुताबिक पिछले करीब 14 दिन में उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच होनी जरूरी है। खासतौर पर अगर उनकी तबियत खराब हो रही है तो उन्हें बेहद सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसे लोगों को खुद सामने आकर जांच करानी चाहिए, जिससे कि संक्रमण का खतरा कम से कम हो सके।

यहाँ भी पढ़े

Lockdown: 15 मई से गरीबों को मिलेगा फ्री चना, प्रति यूनिट इतना चना दिया जाएगा