Bareilly: इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी ने किया बेजुबान पक्षियों के लिए किया यह खास इंतजाम

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आने वाला समय इंसानों के साथ-साथ पक्षियों को मुसीबतें लेकर आने वाला है। जिसको देखते हुए पक्षियों (Birds) के हितों में इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी की ओर से शहर में मिट्टी के बर्तन (clay pots) बांटे गए, जिसमें पक्षियों के लिए दाने और पानी का इंतजाम किया जा
 | 
Bareilly: इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी ने किया बेजुबान पक्षियों के लिए किया यह खास इंतजाम

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आने वाला समय इंसानों के साथ-साथ पक्षियों को मुसीबतें लेकर आने वाला है। जिसको देखते हुए पक्षियों (Birds) के हितों में इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी की ओर से शहर में मिट्टी के बर्तन (clay pots) बांटे गए, जिसमें पक्षियों के लिए दाने और पानी का इंतजाम किया जा सके। 
Bareilly: इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी ने किया बेजुबान पक्षियों के लिए किया यह खास इंतजाम
इस दौरान सभी का ध्‍यान कोरोना वायरस (Corona virus) की ओर है। वहीं इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी की ओर से बेजुबान पक्षियों के हित में सोचते हुए शहर में मिट्टी के बर्तनों का वितरण किया गया। ताकि इस भीषण गर्मी में उनको दाना-पानी मिल सके। इस कार्य को संस्‍था की प्रेसिडेंट (President) अनीता गोयल, सेक्रेटरी सुधा सक्सेना, मीडिया प्रभारी (Media charge) रचना सक्सेना समेत संस्‍था के अन्‍य सदस्‍यों ने शील चौराहे राजेंद्रनगर में जगह-जगह मिट्टी के बर्तन रखे गए। साथ ही राह चलते लोगों को भी बांटे गए। जिसे अपने घर में छत पर या घर के बाहर रखकर दाने-पानी रख सके। क्‍लब के सदस्यों ने कहा कि हमें अपने साथ-साथ पक्षियों का भी ख्‍याल रखना चाहिए। सभी अपने घरों की छतों पर पक्षियों के दाना-पानी जरूर रखें ताकि इनके जीवन को बचाया जा सके।

यहाँ भी पढ़े

Good News: बाहर से आए 15 लाख श्रमिकों को सरकार देगी रोजगार