BAREILLY: इज्जतनगर रेलवे अस्पताल बनेगा जिले का दूसरा कोविड लेवल-वन हॉस्पिटल

बरेली: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने जिले में कोविड लेवल-वन (Covid Level-One) का दूसरा हॉस्पिटल भी चिह्नित लिया है। और इसकी सूचना शासन (Governance) को भेज दी गई है। बिथरी चैनपुर का हॉस्पिटल भरने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) को इज्जतनगर के रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) में भर्ती कराया जाएगा। कोरोना संक्रमित
 | 
BAREILLY: इज्जतनगर रेलवे अस्पताल बनेगा जिले का दूसरा कोविड लेवल-वन हॉस्पिटल

बरेली: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने जिले में कोविड लेवल-वन (Covid Level-One) का दूसरा हॉस्पिटल भी‌ चिह्नित लिया है। और इसकी सूचना शासन (Governance) को भेज दी गई है। बिथरी चैनपुर का हॉस्पिटल भरने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) को इज्जतनगर के रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) में भर्ती कराया जाएगा।
BAREILLY: इज्जतनगर रेलवे अस्पताल बनेगा जिले का दूसरा कोविड लेवल-वन हॉस्पिटलकोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिथरी चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड लेवल-वन का हॉस्पिटल बनाया गया है। वहां 30 बेड की ही व्यवस्था है। अस्पताल में मौजूद समय में बदायूं के 12 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। 30 से अधिक मरीजों की संख्या होने पर भर्ती करने में दिक्कत होगी।

इसी कारण स्वास्थ्य विभाग ने इज्जतनगर रेलवे अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल बनाने की तैयारी की है। वहां मरीजों के लिए 65 बेड उपलब्ध है। सभी जिलों में कोविड हॉस्पिटल बनाए गए हैं। दूसरों जिलों के संक्रमित मरीजों को यहां भर्ती करने के लिए नहीं लाया जाएगा। संक्रमित जहां पाया जाएगा उसी जिले में भर्ती किया जाएगा।

यहाँ भी पढ़े

BAREILLY: ई-पोर्टल पर जानकारी अपलोड न करने पर रुकेंगे एडमिशन