Bareilly: धार्मिक सौहार्द की दी मिशाल, रोज़दारों ने शिव मंदिर को किया सैनिटाइज

कोरोना वायरस (corona virus) की महामारी से निजात पाने के लिए लोग धार्मिक भेदभाव को भुलाकर एकजुट होकर सामने आ रहे हैंं। इसकी मिशाल बरेली में भी देखने को मिली है। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी व टीम के अन्य सदस्यों ने रोजा के दौरान मंगलवार को शिव शक्ति मंदिर को सैनिटाइज (Sanitize)
 | 
Bareilly: धार्मिक सौहार्द की दी मिशाल, रोज़दारों ने शिव मंदिर को किया सैनिटाइज

कोरोना वायरस (corona virus) की महामारी से निजात पाने के लिए लोग धार्मिक भेदभाव को भुलाकर एकजुट होकर सामने आ रहे हैंं। इसकी मिशाल बरेली में भी देखने को मिली है। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी व टीम के अन्‍य सदस्‍यों ने रोजा के दौरान मंगलवार को शिव शक्ति मंदिर को सैनिटाइज (Sanitize) कराने का काम किया। 
Bareilly: धार्मिक सौहार्द की दी मिशाल, रोज़दारों ने शिव मंदिर को किया सैनिटाइज
जनसेवा टीम (Janseva Team) के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी को फेसबुक मेसिंजर (Facebook messenger) के माध्‍यम से सूचना मिली कि किला फाटक स्थिति शिव शक्ति मंदिर व उसके आस-पास के एरिया को सैनिटाइज किया जाना है। इसके बाद मंगलवार को रोजा के चलते पम्मी खान वारसी व टीम ने जाकर मंदिर व उसके आस-पास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया। इसके साथ ही पम्मी खान ने लोगों को जागरूक करते हुऐ कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी सोशल डिस्टैंसिंग (Social distancing) का पालन करें व अपने हाथो को सैनिटाइज करें।

यहाँ भी पढ़े

LOCKDOWN: बेसिक स्कूलों के बच्चों को बोलकर पढ़ायेगा यह एप 

WhatsApp Group Join Now
News Hub